साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पर फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, रोहित शर्मा को मौजूदा टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे पर तरजीह दी जा रही है, इसके बावजूद अब तक वह तीन टेस्ट पारियों में सिर्फ 31 रन ही बना पाए हैं. जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 11 रन रहा है.
बता दें कि रोहित शर्मा का घरेलू मैदान और विदेशी धरती पर बल्लेबाजी प्रदर्शन में 60.89 की औसत का अंतर है, जो दुनिया में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे निराशाजनक प्रदर्शन है. रोहित के इस खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें कप्तान कोहली लगातार मौके दे रहे हैं, जिससे आहत फैंस ने 'हिटमैन' को निशाने पर ले लिया है.
एक यूजर ने रोहित शर्मा पर कमेंट करते हुए कहा कि रोहित शर्मा केवल दो ही सूरत में अगला टेस्ट मैच खेल सकते हैं, अगर वह कप्तान कोहली से कहें कि यह मेरा आखिरी टेस्ट मैच होगा या रोहित दूसरी पारी में बढ़िया प्रदर्शन कर दे.
Rohit sharma will play 3rd test match in only 2 condition.
1. If rohit tells virat that this is my last test match
2. If rohit play a match winning knock in 2nd innings #SAvIND #INDvSA #SAvsIND rt if you agree
— Mycricweb (@mycricweb) January 14, 2018
इसके अलावा कई फैंस ने रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे की जगह खिलाए जाने का विरोध करते हुए काफी ट्वीट्स किए हैं.
I'm More Concerned If Somehow Rohit Sharma Manage To Score In This Match We Might Lose A Gem Of A Test Match Batsman Like Ajinkya Rahane. 🙄😯😫 #INDvSA #INDvsSA #SAvIND #SAvsIND
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) January 14, 2018
@IamKohli Rohit sharma is a oneday player and flopped several times in test. Many times dropped and recalled in test, Playing for 10 yrs still not permanent test player.
How many times you guys will try Rohit in test !!!
— Abhishek Singh (@Singhabhi_07) January 14, 2018
Plz give me 4 innings, i can score more than Rohit Sharma with better strike rates...#deal
— Janak Desai (@jnd583) January 14, 2018
To all Rohit Sharma fans.
Face the fact that he is an overrated flat track bully.
And to all Kohli critics.
Determination wins over talent.
Every day!
Every Time!
Every Which way!
— Ravishankar V (@RaviVeeraghanta) January 14, 2018