Rohit Sharma: साउथ अफ्रीका के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की नजरें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज पर टिक गई हैं. छह फरवरी को अहमदाबाद में पहले वनडे मुकाबले के साथ सीरीज की शुरुआत हो रही है. भारत के लिए सीरीज से पहले अच्छी खबर है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा चोट से उबरकर नेतृत्व करने के तैयार हैं.
इसी बीच, रोहित शर्मा का इस सीरीज से पहले मजाकिया अंदाज देखने को मिला है. हिटमैन रोहित शर्मा ने मंगलवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए अपने पूर्व मुंबई इंडियंस (MI) टीम के साथी धवल कुलकर्णी को जमकर ट्रोल किया.
भारत के लिए 14 इंटरनेशनल एवं रोहित शर्मा की कप्तानी में कई आईपीएल मैच खेल चुके कुलकर्णी ने कुछ दोस्तों के साथ वाली एक फोटो शेयर की, जिसमें वे कॉफी पीते नजर आ रहे थे. कैप्शन में उन्होंने अपने फॉलोअर्स से सीन में चल रही बातचीत का अंदाजा लगाने को कहा.
धवल ने कैप्शन में लिखा, 'किस बारे में चर्चा चल रही है? कोई अनुमान ??'
जवाब में, रोहित शर्मा ने हल्के-फुल्के अंदाज में चुटकी लेते हुए कहा, 'सबसे बड़ा Z**' कौन है.
कुलकर्णी मुंबई इंडियंस के लिए 35 मैचों में 36 स्कैलप के साथ 11 वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इस दौरान दाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज का एवरेज 25.44 और स्ट्राइक रेट 18.8 का रहा है.
मुंबई इंडियंस ने पिछले दो सीजन में जसप्रीत बुमराह और दो विदेशी पेसरों को प्लेइंग इलेवन में उतारने की रणनीति पर अमल किया है, जिसके चलते धवल कुलकर्णी लगातार मौके नहीं मिले. यह देखा जाना बाकी है कि क्या मुंबई इंडियंस आगामी मेगा नीलामी में उन्हें वापस लाने की कोशिश करती है या नहीं. मेगा ऑक्शन 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित होना है.
रोहित शर्मा ने पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम का नेतृत्व किया था. लेकिन हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते वह साउथ अफ्रीका के पूरे दौरे से चूक गए थे. उनकी अनुपस्थिति में भारत को टेस्ट एवं वनडे सीरीज में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी.
भारत अब वेस्टइंडीज से तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगा, जिसकी शुरुआत रविवार से अहमदाबाद में होगी. टी20 विश्व कप 2022 और एकदिवसीय विश्व कप 2023 की तैयारियों के मद्देनजर भारत के लिए ये मुकाबले अहम रहने वाले हैं. बतौर फुलटाइम सीमित ओवर्स कप्तान के रूप में रोहित का यह पहला सीरीज होने जा रहा है.