Rohit Sharma, IND vs WI: कोलकाता में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है. सिर्फ 158 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट से इस मुकाबले को जीता. टीम इंडिया जब फील्डिंग कर रही थी, उस वक्त रिव्यू को लेकर कन्फ्यूजन हुआ था.
इसी दौरान कप्तान रोहित शर्मा अंपायर के एक फैसले पर हैरान रह गए, रोहित का यही रिएक्शन सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. रोहित शर्मा अपने ही अंदाज में बोल पड़े, ‘ये वाइड किधर दे रहा है यार’.
MI ka captain hai umpire se rishte hamesha ache rahe hai Rohit bhai ke sidhe bolte hai wide kaha dera hai
— awkii (@awki7890) February 16, 2022
दरअसल, रवि बिश्नोई की बॉल पर चेज़ के पास बॉल निकली, तब अपील हुई और टीम इंडिया रिव्यू लेने के लिए तैयार थी. रोहित शर्मा जैसे ही रिव्यू लेने जाने लगे तभी अंपायर ने इसे वाइड करार दे दिया, ऐसे में रोहित शर्मा के मुंह से ये शब्द निकले.
Everyone sure that the ball touched either the pad or bat..Umpire calls it a wide:
— Prasenjit Dey (@CricPrasen) February 16, 2022
Rohit Sharma: "Arre ye wide kidhar se de raha yaar" 🤣#INDvWI
हालांकि, बाद में अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा था क्योंकि रिप्ले में दिखा था कि बॉल बल्लेबाज के पैड से टच हुई थी. टीम इंडिया को रिव्यू के बाद भी विकेट तो नहीं मिला था, लेकिन अंपायर को वाइड बॉल भी वापस लेनी पड़ी थी.
रोहित शर्मा ने जब डीआरएस लिया तो काफी कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा हो गई थी, ऐसे में उन्हें अंपायर से पूछना पड़ा कि क्या उनका रिव्यू काउंट होगा. वैसे टीम इंडिया के इस रिव्यू को माना गया था, क्योंकि अंपायर तो पहले ही वाइड दे चुके थे.
अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग की थी, वेस्टइंडीज़ की टीम सिर्फ 157 रन ही बना पाई. जवाब में भारत को शानदार शुरुआत मिली, खुद रोहित शर्मा ने 40 रनों की तेज पारी खेली. टीम इंडिया ने अंत में 6 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया.