टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली और 'हिटमैन' रोहित शर्मा के बीच कोई दरार तो नहीं..? खबरों की मानें तो सोशल मीडिया पर दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. यही नहीं, रोहित ने विराट की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का को भी अनफॉलो किया है.
दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली एक-दूसरे को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फॉलो करते थे, लेकिन दोनों धुरंधरों ने सोशल मीडिया पर 'दोस्ती' तोड़ ली है. भारतीय टीम के प्रशंसक हैरान हैं, दोनों ने यह कदम क्यों उठाया. फैंस ट्वीट कर इसका जवाब चाह रहे हैं.
@ImRo45 why did u unfollow Virat Kohli , many rumours are spreading, this is not fair, we don't want to see both of u like this. Please respond...
— Ganesh Malisetty (@GaneshMalisett1) September 5, 2018
@ImRo45 Hi Hitman biggest fan of you, but i hope there is no cold war between u and Virat (unfollow on Insta and twitter), you both are the shining stars of the Indian team..
— Vaibhav Yelegaonkar (@catchvaibhav81) September 5, 2018
When I get mad at my friends I usually unfollow or block. That doesn’t mean I hate my friends and want their bad! Rohit Sharma unfollowed Virat... it can be just a small issue which they can sort out. They are friends ffs. None of us know the whole matter. (1/2)
— Paulomi ⚡️ (@paulomiii) September 3, 2018
इंग्लैंड दौरे की टेस्ट टीम में रोहित शर्मा को जगह नहीं दी गई थी. सीरीज के आखिर के दो टेस्ट मैचों के लिए पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी के नामों की घोषणा की गई, लेकिन रोहित को मौका नहीं दिया गया. हो सकता है रोहित और कप्तान विराट के बीच इसी वजह से 'कड़वाहट' आ गई हो. उधर, एशिया कप के लिए रोहित को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि विराट को आराम दिया गया है.