scorecardresearch
 

पहले मैच में फ्लॉप, दूसरे में तूफान, रोहित की कप्तानी का 'विराट संयोग'

कप्तान रोहित शर्मा ने अपने तूफानी शतक से न सिर्फ अपने फैंस का दिल जीत लिया, बल्कि हैरान कर देने वाला 'संयोग' भी सामने आया.

Advertisement
X
विराट-रोहित
विराट-रोहित

Advertisement

विराट कोहली की मौजूदगी में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले ही मैच में बिखर गई थी. लेकिन इसके बाद मोहाली वनडे में टीम इंडिया ने जोरदार बल्लेबाजी की. खास कर कप्तान रोहित शर्मा ने अपने तूफानी शतक से न सिर्फ अपने फैंस का दिल जीत लिया, बल्कि हैरान कर देने वाला 'संयोग' भी सामने आया. रोहित का यह अद्भुत संयोग विराट कोहली के साथ बना है.

हिटमैन रोहित ने इस साल 1286 गेंदों में ठोके 1286 रन, ऐसे मना जश्न

दरअसल, कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने कप्तान के तौर पर अपने पहले वनडे में 2-2 रन बनाए थे. और इसके बाद अगले वनडे में दोनों ने शतक जमाए. लेकिन ये अलग बात रही की विराट ने तब 102 रन बनाए और रोहित ने नाबाद 208 रनों की पारी खेली.

Advertisement

कप्तान के तौर पर विराट-रोहित के पहले दो वनडे

 1. विराट कोहली : 2 रन

( विरुद्ध श्रीलंका 2 जुलाई 2013- किंग्सटन)

1. रोहित शर्मा: 2 रन

( विरुद्ध श्रीलंका 10 दिसंबर 2017- धर्मशाला)

........................................................................

2. विराट कोहली : 102 रन

( विरुद्ध वेस्टइंडीज 5 जुलाई 2013- पोर्ट ऑफ स्पेन)

2. रोहित शर्मा: 208* रन

( विरुद्ध श्रीलंका 13 दिसंबर 2017- मोहाली)

..............................................................................................

-श्रीलंका के खिलाफ विराट के उस 2 रन से टीम इंडिया 187 रनों पर सिमट गई और टीम इंडिया हारी

-श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा के 2 रन से टीम इंडिया 112 रनों रनों पर सिमट गई और टीम इंडिया हारी

-विराट ने जब वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले मैच में 102 रन बनाए, तो टीम इंडिया का स्कोर 300 के पार पहुंच, टीम इंडिया जीती

-रोहित ने जब श्रीलंका के खिलाफ 208* रन बनाए, तो टीम इंडिया का स्कोर 300 के पार पहुंचा, टीम इंडिया जीती

Advertisement
Advertisement