हिटमैन रोहित शर्मा की तीसरी डबल सेंचरी वर्ल्ड क्रिकेट की सुर्खियों में है. श्रीलंका के खिलाफ मोहाली वनडे में नाबाद 208 रनों की तूफानी पारी की बदौलत इस साल सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर और मजबूत हो गए हैं. रोहित ने मौजूदा कैलेंडर ईयर में विराट कोहली (1460 रन) के बाद सर्वाधिक 1286 रन बनाए हैं.
रोहित की डबल सेंचुरी पर केक कटिंग
How can we let our double centurion @ImRo45 go without cutting a 🎂 but @ajinkyarahane88 and @yuzi_chahal were not going to stop at that. #TeamIndia #INDvSL pic.twitter.com/QP27ZWexsD
— BCCI (@BCCI) December 13, 2017
वनडे 2017 : रोहित शर्मा
रन बनाए- 1286
गेंदें खेलीं - 1286
स्ट्राइक रेट - 100.00
बेमिसाल हिटमैन: रोहित लगातार 5वें साल टीम इंडिया के टॉप स्कोरर
हैरान कर देने वाली बात यह है कि रोहित ने इस साल अब तक 1286 गेंदों में 1286 रन बनाए हैं. यानी रोहित ने अपना स्ट्राइक रेट- 100 प्रतिशत रखा. इस साल रोहित के हाथ में एक और वनडे मैच है, जब वह 17 दिसंबर को विशाखापत्तनम में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में उतरेंगे. टीम इंडिया का यह इस साल आखिरी वनडे भी होगा.
हिटमैन का अजूबा: एक रोहित शर्मा अकेले 2398 खिलाड़ियों पर हैं भारी
रोहित शर्मा अपने शानदार फॉर्म की बदौलत इस साल सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें सिर्फ एक वनडे में 175 रन बनाने होंगे.
टॉप-5: 2017 में अब तक कौन कितने रन बनाए
1. विराट कोहली: 26 मैच, 26 पारी 1460 रन, औसत 76.84, स्ट्राइक रेट 99.11
2. रोहित शर्मा: 20 मैच, 20 पारी 1286 रन, औसत 75.64, स्ट्राइक रेट 100.00
3. जो रूट: 19 मैच, 18 पारी 983 रन, औसत 70.21, स्ट्राइक रेट 92.12
4. क्वांटन डि कॉक: 19 मैच, 19 पारी 956 रन, औसत 53.11, स्ट्राइक रेट 94.84
5. उपुल थरंगा: 24 मैच, 24 पारी 916 रन, औसत 45.80, स्ट्राइक रेट 89.71