टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कई मौकों पर साबित किया है कि वह गेंद के अलावा बल्ले से भी योगदान देने में सक्षम हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में शॉर्दुल ने पहली पारी में अर्धशतक बनाकर भारत की जीत में अहम रोल अदा किया था. फिर कुछ महीने बाद ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ भी शार्दुल ने दोनों इनिंग्स ने पचासा जड़ा था.
गाबा टेस्ट का दिलचस्प वाकया
हालांकि कई मौके ऐसे भी आए हैं जब शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाजी ने दर्शकों को निराश किया है. ऐसा ही एक वाकये का खुलासा अजिंक्य रहाणे ने किया है, जब शार्दुल की बल्लेबाजी से रोहित शर्मा भड़क गए थे. यह वाकया उस गाबा टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान था, जब भारत 328 रनों का पीछा करने की ओर बढ़ रहा था.
उस पारी में भारतीय टीम के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और वॉशिंगटन सुंदर जल्दी आउट हो गए, जिसके बाद बल्लेबाजी के लिए शार्दुल ठाकुर उतरे. उम्मीद थी कि शार्दुल ऋषभ पंत के साथ मिलकर मैच फिनिश करेंगे लेकिन वह दो रन ही बना सके.
अजिंक्य रहाणे ने 'बंदों में था दम' की स्ट्रीमिंग पर कहा, वाशिंगटन के आउट होने पर शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने के लिए जा रहे थे. रोहित ने उनसे कहा कि यह आपके लिए हीरो बनने का मौका है, लेकिन वह बस सिर हिलाकर चले गए.'
धोनी की तरह शॉट खेलना चाहते थे शॉर्दुल
आर. अश्विन ने बात को बढ़ाते हुए कहा, 'जैसे ही वह बैटिंग करने जाने वाले थे रोहित ने कहा कि शार्दुल आपको मैच फिनिश करना है. उन्होंने कल्पना की होगी... रवि भाई ने कैसे कहा था, धोनी हिट्स सिक्स एंड विन द वर्ल्ड कप. शार्दुल के दिमाग में यही चल रहा था. शार्दुल ने शॉर्ट स्क्वायर लेग पर शॉट लगाया और वह आउट हो गए.'
रहाणे ने आगे बताया, 'रोहित शर्मा मेरे बगल में बैठे थे. उन्होंने कहा कि मैच खत्म होने दो और हमें जीत जाने दो, फिर मैं शार्दुल को सबक सिखाऊंगा. मैंने कहा कि इसे भूल जाएं, मैच खत्म होने के बाद हम देखेंगे कि क्या करना है.'
टीम इंडिया ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में उस गाबा टेस्ट मैच को 3 विकेट से जीतकर ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया था. गाबा टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने नाबद 89 और शुभमन गिल ने शानदार 91 रन बनाए थे.