Ind Vs Nz, Rohit Sharma Wicket: न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला कोलकाता में खेला गया. रविवार को हुए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की और कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार फिफ्टी जड़ी. अपना अर्धशतक जड़ने के बाद भी रोहित अच्छे टच में दिख रहे थे, लेकिन वो कुछ इस तरह से आउट हुए कि हर कोई हैरान रह गया.
दरअसल, टीम इंडिया की पारी के 12वें ओवर में जब न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी बॉलिंग करने आए. तब उनकी दूसरी बॉल पर रोहित ने आगे बढ़कर सीधा शॉट खेला, गेंद तेज़ी से निकली और सीधा ईश सोढ़ी के हाथ में जा फंसी. पीछे अंपायर भी हटने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बॉल ईश सोढ़ी के हाथ में ही थी.
ईश सोढ़ी की ये शानदार कैच देखकर हर कोई हैरान हो गया. इस तरह की कैच अक्सर हाथ में फंस जाती है, ऐसा ही कुछ यहां भी देखने को मिला.
What a reflex catch that was by @ish sodhi#IndianCricketTeam #newzealandcricket#INDVsNZ pic.twitter.com/p51awFb6ZX
— Kashish (@Kashish_kk_) November 21, 2021
हालांकि, आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. ईशान किशन के साथ ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा ने कुल 56 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 3 छक्के और 5 चौके लगाए.
What a catch taken by Ish Sodhi. Top class Catch. #INDvNZ pic.twitter.com/SrPwmccJyJ
— CricketMAN2 (@man4_cricket) November 21, 2021
Wow Ish Sodhi, what a catch!!!#indvsnz #NZvsIND #Pant #Iyer pic.twitter.com/5PSdPDu85F
— Adarsh Singh (@I__amadarsh) November 21, 2021
इस पूरी सीरीज में रोहित शर्मा शानदार टच में दिखे हैं, कोलकाता में उन्होंने 56 रन बनाए और उससे पहले रांची में भी 55 रन बनाए थे. जबकि जयपुर में खेले गए पहले टी-20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 48 रन बनाए थे.
बतौर फुल टाइम कैप्टन रोहित शर्मा की ये पहली सीरीज है, तीनों ही मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीता है. भारत इस सीरीज को जीत चुका है, ऐसे में शुरुआत काफी शानदार रही है.