scorecardresearch
 

पत्नी के साथ रोहित शर्मा का इंस्टा पर पोस्ट, 'अब यह हंस रही हैं'

क्रिकेटर रोहित शर्मा ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह के मौके पर वनडे क्रिकेट में अपने तीसरे दोहरे शतक को पत्नी रीतिका सजदेह को समर्पित किया.

Advertisement
X
रोहित के डबल सेंचुरी लगाते ही भावुक हुई थीं रितिका
रोहित के डबल सेंचुरी लगाते ही भावुक हुई थीं रितिका

Advertisement

क्रिकेटर रोहित शर्मा ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह के मौके पर वनडे क्रिकेट में अपने तीसरे दोहरे शतक को पत्नी रीतिका सजदेह को समर्पित किया. खुद रीतिका भी इस मौके की गवाह बनीं. जिस वक्त रोहित बल्लेबाजी करने के लिए मोहाली के ग्राउंड में उतरे थे, उस वक्त रितिका के चेहरे पर परेशानी साफ दिख रही थी. लेकिन जैसे ही रोहित से शतक जड़ा रितिका खुश से झूठ उठीं.

उसके बाद एक बार फिर जब रोहित डबल सेंचुरी के करीब पहुंच गए तो रीतिका काफी चिंतित थीं और बेसब्री से दोहरे शतक का इंतजार कर रही थीं. इसी के साथ जैसे ही रोहित ने दोहरा शतक जड़ा वैसे ही उनकी पत्नी की आंखों में आंसू आ गए.  रीतिका की खुशी के आंसू कैमरे में भी कैद हो गए.

दरअसल, अब रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें पत्नी रीतिका उनके साथ हैं और दोनों खुशी से चहक रहे हैं. तस्वीर के साथ रोहित ने एक मजेदार लाइन भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'यह अब हंस रही हैं'. रोहित शायद पत्नी उस पल को नहीं भूले थे जब उनकी डबल सेंचुरी पर स्टेडियम में बैठीं  रीतिका रो पड़ी थीं. रोहित इस तस्वीर के जरिये उस पल को याद कराने की कोशिश की.

Advertisement

She's all smiles now 😁#Happy✌🏻

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on

हालांकि मोहाली वनडे जीतने के बाद रोहित ने कहा, 'मुझे खुशी है कि इस खास दिन पर रीतिका यहां थी. मैं जानता हूं कि उसे मेरी तरफ ये यह खास तोहफा पसंद आएगा. वह मेरा मजबूत पक्ष रही है. खेलों में आप काफी तनाव से गुजरते हो और ऐसे में उनका साथ होना विशेष होता है। यह हमारी दूसरी सालगिरह है लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि हमने जीत दर्ज की.'

रोहित ने कहा, 'हम मैदान पर अच्छा करने के लिए प्रतिबद्ध थे. और अब हमारी निगाह तीसरे वनडे पर टिकी है.

Advertisement
Advertisement