Rohit Sharma, T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दमदार प्रदर्शन किया था. अपने सभी 10 मैच जीतकर विजयरथ के साथ फाइनल में एंट्री की थी. मगर दुर्भाग्यवश फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. एक बार फिर भारतीय टीम का पिछले 10 सालों में ICC ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया था.
मगर अब भारतीय टीम के पास 2024 में आईसीसी ट्रॉफी जीतने का एक और मौका रहने वाला है. इस साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. इसके लिए भारतीय टीम तैयार नजर आ रही है.
वर्ल्ड कप में रोहित ही होंगे टीम के कप्तान
इसी बीच फैन्स के मन में यह सवाल जरूर है कि क्या इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धुरंधर खेलते नजर आएंगे या नहीं? इसका कारण है कि रोहित और कोहली ने 2022 वर्ल्ड कप के बाद से टी20 मैच नहीं खेला था. मगर 14 महीने बाद दोनों ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में वापसी की.
इस दौरान रोहित ने धांसू प्रदर्शन करते हुए दमदार शतक लगाया है. मगर इस मैच के बाद ही रोहित ने अपने बयान से यह भी संकेत दिए हैं कि वो ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तानी करते नजर आएंगे. कोहली भी उनके साथ टीम में होंगे. रोहित ने यह भी बताया है कि उन्होंने अभी से 8-10 खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए अपनी लिस्ट में रख लिए हैं. आइए जानते हैं क्या कहा रोहित ने...
'मेरे दिमाग में 8-10 खिलाड़ी हैं, जो वर्ल्ड कप खेलेंगे'
रोहित ने जियो सिनेमा से कहा, 'आने वाले वर्ल्ड कप से कुछ होनहार खिलाड़ी बाहर बैठेंगे और ये इस तरह के प्रोफेशनल स्पोर्ट्स का हिस्सा है. जैसे जब हम वनडे वर्ल्ड कप में खेल रहे थे, हमने टी20 में कई युवा खिलाड़ियों को आजमाया, इनमें कई ने प्रदर्शन किया लेकिन जब मुख्य टीम की घोषणा की जाती है, तो कुछ खिलाड़ियों को बाहर करना पड़ता है, इसलिए यह ऐसे खिलाड़ियों के लिए निराशाजनक होगा, लेकिन हमारा काम है टीम में क्लियरटी होनी चाहिए.'
रोहित ने कहा कि आगामी वर्ल्ड कप के लिए हमारे पास 25-30 खिलाड़ी पूल में हैं. वे जानते हैं कि उनसे किस तरह की उम्मीद हैं. हमने अभी भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम को अंतिम रूप नहीं दिया है, लेकिन जाहिर तौर पर मेरे दिमाग में 8-10 खिलाड़ी हैं, जो इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए जा रहे हैं. रोहित के इस बयान से अंदाज लगाया जा सकता है कि वही कप्तान करेंगे और उनकी टीम में जो प्लेयर होंगे वो उनके दिमाग में अभी से हैं.
द्रविड़ और रोहित ने टीम में अभी से सब कुछ क्लियर किया
हिटमैन ने कहा, 'वेस्टइंडीज में पिच की कंडीशन्स काफी धीमी हैं, इसलिए हमें उसी के अनुसार टीम चुननी होगी, मैं फिर से कहता हूं, राहुल भाई (राहुल द्रविड़) और मैंने टीम में क्लियरटी बनाए रखने की कोशिश की है. कप्तानी से मैंने एक चीज सीखी है कि आप ऐसा कर सकते हैं, हर किसी को खुश मत रखो, आपको टीम की जरूरतों पर ध्यान देना होगा.' इस बयान के जरिए रोहित कहना चाह रहे हैं कि एक बार फिर संजू सैमसन या युजवेंद्र चहल जैसे स्टार फिर बाहर बैठ सकते हैं.
रोहित ने कहा, 'मैं लगभग एक साल से टी20 इंटरनेशनल मैचों में नहीं खेला था, इसलिए मैंने राहुल भाई (द्रविड़) के साथ बात की. मैं खेल देख रहा था, लेकिन खेल नहीं रहा था, मुझे कुछ चीजों की समझ मिली, इसलिए हम उन्हें अपने गेम में लागू करना चाहते थे.'
उन्होंने कहा, 'हम चाहते थे कि हमारे गेंदबाज अलग तरीके से गेंदबाजी करें, कोई पावर प्ले में गेंदबाजी करने में सहज नहीं था, इसलिए हमें उनका इस्तेमाल वहां करना पड़ा, कुछ लोग डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने में सहज नहीं थे, हमने उनसे वहां गेंदबाजी करने के लिए कहा.' इन बयानों में रोहित ने साफ कर दिया है कि उन्होंने और द्रविड़ ने वर्ल्ड कप के लिए खास रणनीति तैयार की है.
रोहित ने बदला बैटिंग स्टाइल, नई रणनीति के साथ उतरे
लगातार दो मैचों में 0 पर आउट होने के बाद रोहित ने बेंगलुरु में शतकीय पारी खेली, जो उनका टी20 फॉर्मेट में पांचवां शतक था. इस दौरान रोहित ने स्विच हिट भी अटैम्पट किए. रोहित ने कहा, 'मैं नेट्स पर इसका काफी अभ्यास कर रहा हूं. आपको गेंदबाजों पर दबाव बनाने के लिए कुछ शॉट खेलने होंगे. अगर गेंद घूम रही हो और आप सीधे हिट नहीं कर सकते, तो आपको कुछ नया करने की कोशिश करनी होगी.'
रोहित ने कहा, 'मैंने पिछले दो सालों से रिवर्स स्वीप और स्वीप की प्रैक्टिस कर रहा हूं, आपने मुझे टेस्ट मैचों में एक या दो बार इन्हें खेलते हुए देखा होगा, आपके पास विकल्प हैं और यह आप पर निर्भर है कि आप उन विकल्पों का उपयोग कैसे कर रहे हैं.'