Rohit Sharma World Cup Records: भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 रोमांचक मुकाबलों के साथ आगे बढ़ रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक दो मैच खेले और दोनों में ही शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर अफगानिस्तान को शिकस्त दी.
भारतीय टीम ने अपना दूसरा मैच मंगलवार (11 अक्टूबर) को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेला. जिसमें रोहित शर्मा ने शानदार 131 रनों की आतिशी पारी खेली. इसके दम पर भारतीय टीम ने 273 रनों का टारगेट 2 विकेट गंवाकर 35 ओवरों में ही हासिल कर लिया.
रोहित के अलावा विराट कोहली ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा 84 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 16 चौके लगाए. इसके दम पर रोहित और कोहली ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. इस मैच में 13 ऐसे ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने, जिनके बारे में फैन्स को जानकारी जरूर होना चाहिए. आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में...
भारत की जीत के साथ ही बने ये दो बड़े रिकॉर्ड
- मैच में पहला रिकॉर्ड भारत की जीत के साथ ही बन गया था. भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 7वीं बार 250 या उससे ज्यादा रनों का टारगेट चेज किया है. इसके अलावा कोई भी दूसरी टीम 5 से ज्यादा बार ऐसा नहीं कर सकी है.
- दूसरा रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने अपने मैच विनिंग शतक के साथ बनाया. दरअसल, हिटमैन रोहित दुनिया के अकेले ऐसे प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में अपने सभी 7 शतक अलग-अलग टीमों के खिलाफ लगाए हैं. इनके बाद सचिन ने 6 और संगकारा ने 5 अलग-अलग टीमों के खिलाफ शतक लगाए हैं.
क्लिक करें: डेंगू से उबरे शुभमन गिल कब उतरेंगे वर्ल्ड कप के मैदान में? एक्सपर्ट डॉक्टरों ने दिया जवाब
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के
556* - रोहित शर्मा
553 - क्रिस गेल
476 - शाहिद आफरीदी
398 - ब्रेंडन मैक्कुलम
383 - मार्टिन गुप्टिल
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
2278 - सचिन तेंदुलकर
1115 - विराट कोहली
1009* - रोहित शर्मा
1006 - सौरव गांगुली
860 - राहुल द्रविड़
वनडे और टी20 वर्ल्ड कप में कुल रनों का रिकॉर्ड
2311 रन - विराट कोहली
2278 रन - सचिन तेंदुलकर
2193 रन - कुमार संगकारा
2151 रन - क्रिस गेल
2116 रन - महेला जयवर्धने
वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले प्लेयर (पारियों में)
19 - डेविड वॉर्नर
19 - रोहित शर्मा
20 - सचिन तेंदुलकर
20 - एबी डिविलियर्स
21 - सर विवियन रिचर्ड्स
21 - सौरव गांगुली
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड
7 - रोहित शर्मा
6 - सचिन तेंदुलकर
5 - रिकी पोंटिंग
5 - कुमार संगकारा
वनडे में ओवरऑल सबसे ज्यादा शतक
49 - सचिन तेंदुलकर
47 - विराट कोहली
31 - रोहित शर्मा
30 - रिकी पोंटिंग
28 - सनथ जयसूर्या
बतौर ओपनर सबसे ज्यादा वनडे शतकों का रिकॉर्ड
45 - सचिन तेंदुलकर
29 - रोहित शर्मा
28 - सनथ जयसूर्या
27 - हाशिम अमला
25 - क्रिस गेल
वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड (गेंदों में)
49 - एडेन मार्करम (साउथ अफ्रीका) vs श्रीलंका, दिल्ली, 2023
50 - केविन ओ'ब्रायन (आयरलैंड) vs इंग्लैंड, बेंगलुरु, 2011
51 - ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) vs श्रीलंका, सिडनी, 2015
52 - एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका) vs वेस्टइंडीज, सिडनी, 2015
57 - ओएन मोर्गन (इंग्लैंड) vs अफगानिस्तान, मैनचेस्टर, 2019
63 - रोहित शर्मा vs अफगानिस्तान, दिल्ली, 2023
वर्ल्ड कप में चेज करते हुए मैच विनिंग शतक लगे
3 - रोहित शर्मा
2 - सर गॉर्डन ग्रीनिज
2 - रमीज राजा
2 - स्टीफन फ्लेमिंग
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सबसे बड़ा टारगेट चेज
288 vs जिम्बाब्वे, ऑकलैंड, 2015
275 vs श्रीलंका, मुंबई वानखेड़े, 2011 फाइनल
274 vs पाकिस्तान, सेंचुरियन, 2003
273 vs अफगानिस्तान, दिल्ली, 2023
265 vs श्रीलंका, हेडिंग्ले, 2019
वर्ल्ड कप में 250+ रन चेज करते समय हाइएस्ट रन-रेट्स का रिकॉर्ड
7.8 - (273/2) - भारत vs अफगानिस्तान, दिल्ली, 2023
7.78 - (283/1) - न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023
7.75 - (322/3) - बांग्लादेश vs वेस्टइंडीज, टॉन्टन, 2019
7.13 - (345/4) - पाकिस्तान vs श्रीलंका, हैदराबाद, 2023
7.05 - (260/2) - भारत vs आयरलैंड, हेमिल्टन, 2015