scorecardresearch
 

रोहित की कप्तानी देखने लायक होगी: रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया की दो बार आईसीसी वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेट टीम के कप्तान रहे दिग्गज बल्लेबाज एवं इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियंस के कोच रिकी पोंटिंग ने रविवार को मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की जमकर सराहना की.

Advertisement
X
मुंबई के कोच रिकी पोंटिंग
मुंबई के कोच रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया की दो बार आईसीसी वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेट टीम के कप्तान रहे दिग्गज बल्लेबाज एवं इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियंस के कोच रिकी पोंटिंग ने रविवार को मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की जमकर सराहना की. पोंटिंग ने कहा कि आईपीएल-8 में रोहित की कप्तानी देखने लायक होगी.

Advertisement

रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस 2013 में आईपीएल जीतने में सफल रहे थे.

पोंटिंग ने आईपीएल के आठवें सीजन से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘रोहित की कप्तानी देखने लायक होगी. छठे सीजन में मेरी जगह कप्तान बनने के बाद रोहित ने टीम को पहला खिताब दिलाया और जिस अंदाज में उन्होंने मैदान पर टीम का नेतृत्व किया वह काबिलेतारीफ रहा.’

पोंटिंग ने कहा, ‘उसे इस खेल की बहुत अच्छी समझ है और वह टीम के साथी खिलाड़ियों से अच्छी तरह संपर्क बनाए रखता है.’

एरॉन फिंच, रोहित, कोरी एंडरसन, मिशेल मैक्लाघन और लसिथ मलिंगा आईसीसी वर्ल्ड कप-2015 में खेलने के बाद सीधे आईपीएल के आठवें सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे.

पोंटिंग से जब पूछा गया कि क्या फॉर्मेट बदलने का खिलाड़ियों पर असर नहीं पड़ेगा तो उन्होंने कहा, ‘सभी खिलाड़ी अनुभवी हैं. वे अलग-अलग फॉर्मेट में कुछ दिनों के अंतराल पर खेलने के आदी रहे हैं. हमने अच्छी तैयारी की है और उम्मीद है कि वे मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे.’

Advertisement

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement