एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान दर्द से मैदान पर गिर पड़े और उनके साथी खिलाड़ी उनपर हंसते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर एशेज सीरीज का दूसरा दिन इस घटना को लेकर छाया रहा.
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 15वें ओवर की आखिरी बॉल जेम्स एंडरसन ने फेंकी और बॉल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में खड़े कुक के सेंसटिव एरिया में जा लगी. चोट लगते ही कुक मैदान पर दर्द से लेट गए. इस दौरान उनके बगल में खड़े जोए रूट को हंसते हुए देखा गया.
इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ी भी कुक की इस चोट पर मजे लेते हुए नजर आए. इसके बाद कुक को मैदान से करीब एक घंटे के लिए बाहर जाना पड़ा. इलाज के बाद कुक मैदान पर लौटे.
इसी ओवर की तीसरी गेंद पर कुक ने स्लिप में डेविड वार्नर का शानदार कैच लपककर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई थी. कुक की चोट के बाद दर्द से उनके आंसू निकल गए तो वहीं कुछ साथी खिलाड़ियों के हंसते-हंसते आंख भर गई.
देखें वीडियो-