Ross Taylor Last Wicket: किसी क्रिकेटर के लिए अपने करियर को अलविदा कहने का इससे बढ़िया पल क्या होगा कि उसे आखिरी बॉल पर विकेट मिल जाए और टीम मुकाबला जीत जाए. न्यूजीलैंड के लीजेंड बल्लेबाज रॉस टेलर के साथ ऐसा ही हुआ है, बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रॉस टेलर ने बॉलिंग की और अपने करियर की आखिरी बॉल पर विकेट ले लिया.
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रॉस टेलर के करियर का आखिरी मैच था. टेस्ट मैच के आखिरी दिन जब बांग्लादेश के नौ विकेट गिर चुके थे, तब रॉस टेलर के हाथ में बॉल आई. और इसी के साथ इतिहास भी रचा गया.
What a way to finish the Test! @RossLTaylor takes his THIRD Test wicket to finish the Test inside 3 days at Hagley Oval. We finish the series 1-1 with @BCBtigers. #NZvBAN pic.twitter.com/2GaL0Ayapr
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 11, 2022
रॉस टेलर की बॉल पर बांग्लादेश के इबादत हुसैन ने हवा में शॉट खेल दिया. बॉल सीधा न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम के हाथ में गई और इबादत हुसैन आउट हो गए. रॉस टेलर ने अपने टेस्ट करियर की आखिरी बॉल पर विकेट ले लिया. ये उनके करियर का सिर्फ तीसरा विकेट है.
बांग्लादेश को हराकर अब न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है. इससे पिछले मैच में बांग्लादेश ने चमत्कार किया और न्यूजीलैंड को उसी के घर में मात दे दी थी. रॉस टेलर सीरीडज शुरू होने से पहले ही ऐलान कर चुके थे कि यह उनकी आखिरी सीरीज होगी.
रॉस टेलर के करियर में कुल विकेट – 3
1. हरभजन सिंह
2. एस. श्रीसंत
3. इबादत हुसैन
बता दें कि रॉस टेलर की गिनती न्यूजीलैंड के लीजेंड खिलाड़ियों में होती है. न्यूजीलैंड के लिए कुल 111 टेस्ट मैच खेलने वाले रॉस टेलर ने 44.76 की औसत से कुल 7655 रन बनाए हैं. जबकि वनडे में करीब 49 की औसत से 8581 रन बनाए हैं. रॉस टेलर ने साल 2006 में अपना डेब्यू किया था और अब 15 साल के करियर का अंत हुआ है.