India Vs West Indies 5th T20I Score: भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच रविवार (13 अगस्त) को निर्णायक टी20 मैच खेला गया. पांच मैचों की टी20 सीरीज के इस आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ सीरीज पर 3-2 से कब्जा भी जमा लिया है.
यह आखिरी मैच वेस्टइंडीज ने अपनी बैटिंग से एकतरफा कर दिया था. मगर इस पूरी सीरीज में 20 साले के तिलक वर्मा ने सभी को अपनी बल्लेबाजी का कायल कर दिया.
तिलक ने इस सीरीज के सभी मैचों में 173 रन बनाए. आखिरी मुकाबले में वो 18 गेंदों पर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जमाए.
इस तरह रोस्टन चेज ने लपका शानदार कैच
आखिरी मैच में भी तिलक शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने कुछ दमदार शॉट लगाए, लेकिन वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर रोस्टन चेज ने एक अद्भुत कैच लपककर तिलक के रूप में बड़ा विकेट हासिल किया. रोस्टन चेज ने खुद गेंदबाजी करते हुए अपनी ही बॉल पर यह शानदार कैच लपका.
Roston Chase's absolute blinder brings an end to the innings of the in-form Tilak Varma.
— Sky247 (@officialsky247) August 13, 2023
📷: JioCinema#RostonChase #TilakVarma #WIvIND #T20I #SKY247 pic.twitter.com/jKrTmqDU2A
इस कैच की हर तरफ तारीफ हो रही है और इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, भारतीय पारी का 8वां ओवर रोस्टन चेज ने किया. ओवर की 5वीं गेंद पर तिलक वर्मा ने सामने की तरफ शॉट खेला. इस पर चेस ने चीते की तरह झपट्टा मारते हुए बेहतरीन अंदाज में कैच लेकर सभी को चौंका डाला. यह भारतीय टीम के लिए 66 रनों पर तीसरा झटका था.
Roston Chase that was an absolutely fantastic catch! pic.twitter.com/tfa7X55Ttm
— Q Sports Sport Reporter🇹🇹 (@yannickatnite) August 13, 2023
सूर्या ने फिफ्टी लगाकर टीम को संभाला
दरअसल, भारतीय टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. लेकिन उसकी शुरुआत सही नहीं रही. टीम ने 17 रनों पर 2 बड़े विकेट गंवा दिए. पहला झटका 6 रनों पर लगा, जब यशस्वी जायसवाल (5) को अकील हुसैन ने अपनी बॉल पर कैच लेकर आउट किया. इसके बाद अकील ने शुभमन गिल (9) को LBW आउट किया.
इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 45 गेंदों पर 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला. इसके बदौलत भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 165 रन बनाए. विंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने 4 विकेट लिए, जबकि जेसन होल्डर और अकील हुसैन ने 2-2 विकेट लिए.
वेस्टइंडीज ने इस तरह जीता आखिरी मैच
मैच में 166 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर 171 रन बनाते हुए यह मैच जीत लिया. वेस्टइंडीज टीम के लिए ब्रेंडन किंग ने 55 गेंदों पर नाबाद 85 रन बनाए. जबकि निकोलस पूरन ने 47 रन बनाए.
जबकि भारतीय गेंदबाजी में कोई भी कमाल नहीं दिखा सका. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्पिनर तिलक वर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया. उनके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं हो सका.