WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को आखिरकार पहली जीत नसीब हुई है. स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी ने अपने 6 मैचों में यह पहली जीत दर्ज की है. आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 18 ओवर में ही 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की.
दरअसल, इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम 135 रनों पर ही ढेर हो गई थी. टीम के लिए ग्रेस हैरिस ने 32 बॉल पर 46 रनों की तूफानी पारी खेली थी, लेकिन यह पारी काम नहीं आई.
आरसीबी की गेंदबाजी में दिखी पैनी धार
आरसीबी के लिए गेंदबाजी में एलिसी पैरी ने तूफानी प्रदर्शन किया और 16 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि सोफी डेवाइन और सोभना आशा ने 2-2 विकेट लेकर यूपी वॉरियर्स टीम को समेट दिया. इसके बाद बाकी काम आरसीबी टीम के बैटर्स ने कर दिया.
136 रनों के टारगेट के जवाब में आरसीबी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम ने 14 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. मगर यहां से हीदर नाइट और कनिका अहूजा ने पारी को संभाला. हीदर ने 24 और कनिका ने 30 बॉल पर 46 रनों की पारी खेली. कनिका ने अपनी पारी में एक छक्का और 8 चौके जमाए.
For her crucial innings of 46 that led @RCBTweets to their first victory, Kanika Ahuja is our 🔝 performer of the #UPWvRCB match from the second innings
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2023
View her batting summary 🔼 pic.twitter.com/sAzlUOHchz
आखिर में ऋचा घोष ने मैच जिताया
आखिर में ऋचा घोष ने मोर्चा संभाला और नाबाद रहते हुए अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटीं. ऋचा घोष ने इस मैच में 32 बॉल पर 31 रनों की सूझबूझ वाली नाबाद पारी खेली. जबकि यूपी टीम की गेंदबाजी बेदम नजर आई. वहां से दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट अपने नाम किए.
20 साल की कनिका ने कर दिया कमाल
20 साल की कनिका अहूजा का जन्म पंजाब के पटियाला में हुआ था. वह अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर सकी हैं. ऑफ स्पिन ऑलराउंडर कनिका गेंदबाजी और बैटिंग दोनों में ही टीम को मजबूती देती हैं. कनिका ने इस महिला लीग के पहले सीजन में अब तक 5 मैच खेले हैं. इन मैचों में उनकी यह बेस्ट पारी रही है.