scorecardresearch
 

WPL: आरसीबी की हार का सिलसिला जारी, दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में दी मात

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को महिला प्रीमियर लीग में लगातार पांचवें मैच में हार का सामना करना पड़ा है. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स ने छह विकेट से हरा दिया. अब इस दिल तोड़ने वाली हार के बाद आरसबी का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन है.

Advertisement
X
मारिजाने कैप
मारिजाने कैप

महिला प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की हार का सिलसिला जारी है. सोमवार (13 मार्च) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स ने दो गेंद बाकी रहते छह विकेट से हरा दिया. आरसीबी की यह लगातार पांचवीं हार है और उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन है.

Advertisement

आखिरी ओवर में बनाने थे 9 रन

मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी. रेणुका सिंह ठाकुर की पहली दो गेंदों पर एक-एक रन बना. फिर जेस जोनासेन ने छक्का और चौका जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. जेस जोनासेन 15 गेंदों पर 29 रन बनाकर नाबाद रहीं, जिसमें चार चौके और एक सिक्स शामिल था. वहीं मारिजाने कैप ने भी 32 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 32 रन बनाए.

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे ज्यादा रन एलिस कैप्सी के बल्ले से निकले. एलिस ने आठ चौके की मदद से 38 रनो ंकी पारी खेली. दिल्ली कैपिटल्स की टीम की पांच मैचों में यह चौथी जीत है और वह अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है. मुंबई इंडियंस की टीम ने भी चार मैच जीते हैं और उसका नेट-रन दिल्ली की तुलना में बेहतर है जिसके चलते वह टॉप पर है.

Advertisement

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही और उसने पावरप्ले में सिर्फ 29 रन बनाए. इस दौरान आरसीबी ने कप्तान स्मृति मंधाना (08) का विकेट खो दिया. स्मृति मंधाना को शिखा पांडे ने जेमिमा रोड्रिग्स के हाथों कैच करवाया. दूसरी ओपनर सोफी डिवाइन ने एलिस कैप्सी और मारिजाने कैप पर जरूर चौके लगाए, लेकिन रन गति में  इजाफा नहीं हो पाया.

बढ़ते दबाव के बीच सोफी डिवाइन (21 रन) शिखा पांडे की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गई. फिर एलिसा पेरी ने जेस जोनासेन पर चौका जड़कर 10वें ओवर में टीम के स्कोर को 50 रनों तक पहुंचाने में मदद की. इसके बाद 13वें ओवर शिखा पांडे ने तारा नौरिस की गेंद पर हीदर नाइट (11) का शानदार कैच लपककर आरसीबी का स्कोर तीन विकेट पर 63 रन कर दिया.

ऋचा-पेरी ने आरसीबी को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया

तीन विकेट गिरने के बाद एलिसा पेरी और ऋचा घोष ने मिलकर 74 रनों की ताबड़तोड़ पार्टनरशिप की. इस साझेदारी के दौरान ऋचा घोष ने काफी आक्रामक तेवर अपनाए और सिर्फ 16 गेंदों पर 37 रन बनाए जिसमें तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. शिखा ने ऋचा को विकेटकीपर तानिया भाटिया के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा.

Advertisement

ऋचा के आउट होने के बाद पेरी ने आखिरी ओवर में जेस जोनासेन की गेंद पर सिक्स लगाकर आरसीबी को 150 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया. एलिसा पेरी ने 52 गेंदों पर नाबाद 67 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के और चार चौके शामिल थे. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शिखा पांडे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.

दिल्ली की जीत में ये रहीं स्टार परफॉर्मर्स

दिल्ली कैपिटल्स की जीत में जेस जोनासेन, मारिजाने कैप और एलिस कैप्सी की अहम भूमिका रही. मारिजाने कैप साउथ अफ्रीका के लिए, जबकि जेस जोनासेन ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलती हैं. वहीं एलिस कैप्सी इंग्लैंड की टीम का पार्ट हैं. तीनों ही खिलाड़ियों ने पिछले महीने हुए वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप में भाग लिया था.

 

Advertisement
Advertisement