scorecardresearch
 

इस क्रिकेटर की जान बचाने के लिए आरपी सिंह ने मांगी मदद, आगे आए योगी

आरपी सिंह ने सोशल मीडिया पर आदित्य पाठक नाम के युवा क्रिकेटर के लिए आर्थिक मदद मांगी है.

Advertisement
X
आरपी सिंह
आरपी सिंह

Advertisement

भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर आदित्य पाठक नाम के युवा क्रिकेटर के लिए आर्थिक मदद मांगी है. दरअसल, आदित्य पाठक की दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं और उन्हें इलाज के लिए काफी पैसों की जरूरत है.

आरपी सिंह ने ट्विटर पर आदित्य के लिए मदद मांगते हुए लिखा है कि यूपी के युवा क्रिकेटर आदित्य पाठक की सहायता करें, इनकी दोनों किडनियां खराब हो गई हैं और वह दिल्ली अपोलो हॉस्पिटल में जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं.

आरपी सिंह के इस ट्वीट के बाद यूपी सरकार आगे आई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के ऑफिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर आरपी सिंह से आदित्य पाठक की पूरी जानकारी मांगी है.

Advertisement

यूपी सीएम ऑफिस ने अपने ट्वीट में लिखा ‘कृपया उनका (आदित्य) पता और फोन नंबर शेयर करें, साथ ही अस्पताल के खर्चे का एक एस्टीमेट भी शेयर करें. हर मुमकिन सहायता करने की कोशिश की जाएगी.'

इसके बाद आरपी सिंह ने यूपी सीएम ऑफिस को ट्वीट कर आदित्य पाठक की पूरी जानकारी दी.

आरपी सिंह भले ही टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनकी इस कोशिश ने फैंस को बता दिया कि मैदान में अपनी धारदार गेंदबाजी से एक समय टीम इंडिया के लिए हीरो रहे असल जिंदगी में भी चैंपियन हैं.

Advertisement
Advertisement