scorecardresearch
 

Quinton de Kock: 97 रन की रनचेज पारी खेलकर क्व‍िंटन ड‍िकॉक ने KKR के लिए बना डाला महार‍िकॉर्ड, 11 साल पुराना IPL का कीर्त‍िमान ध्वस्त, थर्रा उठा ये गेंदबाज

IPL (इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग) में 26 मार्च को हुए मुकाबले में कोलकाता नाइटराडर्स के ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज क्व‍िंटन ड‍िकॉक ने मैच व‍िन‍िंग 97 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कुछ रिकॉर्ड अपने नाम किए. वहीं राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर भी ड‍िकॉक से थर्रा उठे.

Advertisement
X
Quinton de Kock in RR Vs KKR IPL 2025 Match (PTI)
Quinton de Kock in RR Vs KKR IPL 2025 Match (PTI)

Quinton de Kock RR vs KKR IPL 2025: अपने पहले मैच में हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार (27 मार्च) को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की. सुनील नरेन की अनुपस्थिति के बावजूद केकेआर के स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया और राजस्थान को 151/9 पर रोक दिया. 

Advertisement

वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली ने कसी हुई गेंदबाजी की, दोनों ने क्रमश: अपने 4 ओवर्स में 17 और 23 रन देकर दो-दो विकेट नाम किए. इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने 61 गेंदों पर 8 चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए और केकेआर ने 17.3 ओवर में टारगेट चेज कर ल‍िया.  वहीं राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर भी ड‍िकॉक की बल्लेबाजी से थर्रा उठे.  

खैर ड‍िकॉक का 97* रन चेज में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2021 में वानखेड़े में आरसीबी के लिए देवदत्त पडिक्कल के 101* के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. वहीं ड‍िकॉक ने रनचेज के दौरान केकेआर के ल‍िए सबसे बड़ा व्यक्त‍िगत स्कोर भी बनाया. इस तरह मनीष पांडे की साल 2014 में पंजाब किंग्स (PBKS) के ख‍िलाफ रनचेज में खेली गई 94 रनों की पारी का रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया. 

Advertisement

रनचेज में केकेआर के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
97* - क्विंटन ड‍िकॉक बनाम आरआर, गुवाहाटी, 2025
94 - मनीष पांडे बनाम पीबीकेएस, बेंगलुरु, 2014 फाइनल
93* - क्रिस लिन बनाम गुजरात लायंस, राजकोट, 2017
92 - मनविंदर बिस्ला बनाम सीएसके, चेन्नई, 2013
90* - गौतम गंभीर बनाम SRH, हैदराबाद, 2016

रनचेज में कमाल कर रही है KKR
आईपीएल 2024 के बाद से KKR ने लक्ष्य का पीछा करते हुए छह कंपलीट हुए मैचों में से प्रत्येक में जीत हासिल की है, सभी 7 या अधिक विकेट और 15 या अधिक गेंदें शेष रहते हुए मैच जीते गए हैं. गुवाहाटी में हुए मुकाबले को भी KKR ने 8 विकेट और 15 गेंद शेष रहते हुए जीत ल‍िया. 

क्विंटन ड‍िकॉक हैं आर्चर पर भारी 
देखा जाए तो ड‍िकॉक ज्यादातर मौके पर जोफ्रा आर्चर पर भारी रहे हैं. कल (26 मार्च) हुए मुकाबले में ड‍िकॉक ने 8 गेंदों पर 28 रन बनाए, जिसमें दो चौके, तीन छक्के शामिल रहे. 
टी20 में क्विंटन ड‍िकॉक बनाम जोफ्रा आर्चर
रन: 128
गेंदें: 60
आउट: 3
औसत: 42.66
एसआर: 213.33
4s/6s: 11/10
आज: 8 गेंदों पर 28 रन, दो चौके, तीन छक्के

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11 : यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे और संदीप शर्मा.
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement