तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन को भारत के खिलाफ 10 से 14 जून तक फातुल्लाह में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है. रूबेल पाकिस्तान के खिलाफ पिछले महीने दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके थे.
उन्हें चोटिल शहादत हुसैन की जगह टीम में शामिल किया गया है. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के दौरान शहादत का घुटना मुड़ गया था. वह छह महीने तक नहीं खेल सकेंगे. कप्तान मुशफिकर रहीम 14 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को उनका कवर बनाया गया है. रहीम उंगली की चोट से जूझ रहे हैं.
टीम: मुशफिकर रहीम (कप्तान), तमीम इकबाल, इमरुल काएस, मोमिनुल हक, महमूदुल्लाह, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, स्वागत होम, ताजिउल इस्लाम, मोहम्मद शाहिद, रूबेल हुसैन, जुबैर हुसैन, लिटन दास, अबुल हसन.