रोहित शर्मा दुर्भाग्यशाली रहे. पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में रन आउट होकर शतक से चूक गए. 91 के स्कोर पर वे नर्वस नाइंटी के शिकार हुए. लेकिन, अगर यह अक्टूबर का महीना होता, तो रोहित रन आउट होने से बच जाते. क्योंकि आईसीसी 1 अक्टूबर 2017 से रन आउट के लिए नए नियम लागू करने जा रही है.
रन आउट में यह बदलाव
अब तक यह नियम है, जब गेंद स्टंप में लगती है, तब बल्लेबाज का बैट या बॉडी, पॉपिंग क्रीज में जमीन पर होनी चाहिए. यानी अगर बल्लेबाज पहले से पॉपिंग क्रीज में अपने बैट या बॉडी को ग्रॉउंडेड कर चुका है, लेकिन जब गेंद स्टंप पर लगती है तब उसका बल्ला या बॉडी हवा में हो तो उसे आउट दिया जाता है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान रोहित शर्मा ने रन लेते हुए गिरते हुए क्रीज क्रॉस कर ली थी. लेकिन जब विकेटकीपर सरफराज खान ने उनके स्टंप बिखेरे, तो उनका बल्ला हवा में था. इसी वजह से थर्ड अंपायर ने उन्हें रन आउट दिया.
लेकिन 1 अक्टूबर 2017 से अब ऐसा नहीं होगा. अगर बल्ला और बॉडी एक बार पॉपिंग क्रीज क्रॉस कर लेता है, तो बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जाएगा चाहे गेंद स्टंप में लगते वक्त उसका बल्ला हवा में ही क्यों न हो.