scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War पर बोले शेन वॉर्न- पूरी दुनिया यूक्रेन के साथ, ये हमला अनुचित

शेन वॉर्न ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लकर अपनी प्रतिक्रिया जताई है. शेन वॉर्न ने यूक्रेन के पक्ष में संदेश लिखा और रूस की कार्रवाई को पूरी तरह से गलत बताया है.

Advertisement
X
Shane Warne (Getty)
Shane Warne (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेन वॉर्न ने रूस-यूक्रेन पर दी प्रतिक्रिया
  • खेल संगठन भी जता चुके हैं चिंता
  • कई इवेंट्स से रूस की मेजबानी छिनी

दुनिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लकर अपनी प्रतिक्रिया जताई है. शेन वॉर्न ने यूक्रेन के पक्ष में संदेश लिखा और रूस की कार्रवाई को पूरी तरह से गलत बताया है. वॉर्न ने ट्वीट कर यूक्रेन का समर्थन किया और रूस की कार्रवाई को पूरी तरह गलत, अकारण और अनुचित बताया.

Advertisement

शेन वॉर्न ने युद्ध को ठहराया अनुचित

शेन वॉर्न ने लिखा, 'पूरी दुनिया यूक्रेन के लोगों के साथ है क्योंकि वे रूसी सैन्य बलों द्वारा अकारण और अनुचित हमले का शिकार हुए है. तस्वीरें भयावह हैं और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि इसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है. मेरे यूक्रेनी साथी आंद्रे शवचेंको को ढेर सारा प्यार.' 

रूस की तरफ से लगातार हो रहे हमले को देखते हुए कई स्पोर्ट्स इवेंट्स को या तो रद्द कर दिया गया या रूस से बाहर शिफ्ट कर दिया गया है. UEFA चैम्पियंस लीग का फाइनल मई मे सेंट पीटर्सबर्ग में खेला जाना था, लेकिन अब उसे वहां से शिफ्ट किया गया है. अब यह मुकाबला 28 मई को ही पेरिस के स्टाड डे फ्रांस में खेला जाएगा. 

चैम्पियंस लीग के अलावा Russian Grand Prix का सीजन भी रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही खेल जगत के लोग एकजुट होकर आवाज उठा रहे हैं और रूस में होने वाले खेलों के बड़े इवेंट्स को रूस से बाहर शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं. कई खिलाड़ियों ने इस युद्ध को रोकने की भी मांग की है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement