scorecardresearch
 

Vijay Hazare Trophy: ऋतुराज गायकवाड़ का धमाका, एक ओवर में जड़े 7 छक्के, यूपी के खिलाफ बनाया तूफानी दोहरा शतक

विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने तूफानी दोहरा शतक जड़ा है. इस पारी में उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया और एक ही ओवर में 7 छक्के जमा दिए.

Advertisement
X
ऋतुराज गायकवाड़ का धमाल (फाइल फोटो)
ऋतुराज गायकवाड़ का धमाल (फाइल फोटो)

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में सोमवार को इतिहास रचा गया है. महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच हुए मैच में फैन्स को एक ही ओवर में सात छक्के देखने को मिले. यह रिकॉर्ड इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाया है, जिन्होंने यहां क्वार्टरफाइनल मैच में दोहरा शतक भी जड़ा.

उत्तर प्रदेश के खिलाफ इस मैच में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 330 का स्कोर बनाया और पांच विकेट खो दिए. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सिर्फ 159 बॉल में 220 रनों की नाबाद पारी खेली, अपनी इस इनिंग में उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के जमाए. कमाल तो तब हुआ जब पारी के 49वें ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने 7 छक्के जमा दिए.
 

Advertisement

एक ही ओवर में 7 छक्के...

25 साल के ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी के 49वें ओवर में कुल 43 रन बनाए, इसमें 6 छक्के शामिल रहे. यूपी की ओर से इस ओवर में शिवा सिंह ने बॉलिंग की, ओवर में जिसमें एक बॉल नो-बॉल भी रही, ऐसा करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 

•    48.1 ओवर- 6 रन
•    48.2 ओवर- 6 रन
•    48.3 ओवर- 6 रन
•    48.4 ओवर- 6 रन
•    48.5 ओवर- 6 रन (नो-बॉल)
•    48.5 ओवर- 6 रन (फ्री-हिट)
•    48.6 ओवर- 6 रन

 

Advertisement

ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी पारी में बनाए ये रिकॉर्ड
•    लिस्ट-ए क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक 
•    लिस्ट-ए क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन (43 रन की बराबरी)
•    एक ओवर में 7 छक्के जमाने वाले पहले बल्लेबाज
•    लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी

इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा महाराष्ट्र के लिए कोई और बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं कर पाया. दो बल्लेबाजों ने 37-37 रनों की पारी खेली, बल्कि बाकी सब दूसरे छोर से ऋतुराज की पारी का ही लुत्फ उठाते रहे. यूपी के बॉलर्स का भी इस मैच में बुरा हाल हुआ, शिवा सिंह 9 ओवर में 88 रन देकर सबसे मंहगे साबित हुए.

एक ओवर में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड (लिस्ट-ए क्रिकेट)
•    43 रन: ऋतुराज गायकवाड़ – महाराष्ट्र बनाम उत्तर प्रदेश, नवंबर 2022 (भारत) 
•    43 रन: बी. हैम्पटन और जे. कार्टर- नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट बनाम सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट, नवंबर 2018 (न्यूजीलैंड)

ऋतुराज गायकवाड़ का रिकॉर्ड 
25 साल के ऋतुराज गायकवाड़ महाराष्ट्र से ही आते हैं, वह आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स में धमाल मचा चुके हैं. जबकि टीम इंडिया के लिए उनका वनडे और टी-20 फॉर्मेट में डेब्यू हो चुका है. ऋतुराज ने टीम इंडिया के लिए 1 वनडे, 9 टी-20 मैच खेले हैं. अगर उनका लिस्ट-ए रिकॉर्ड देखें तो 69 मैच में उनके नाम करीब 55 की औसत से 3538 रन दर्ज हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement