भारत और साउथ अफ्रीका (Ind Vs Sa) के बीच मंगलवार को तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया (Team India) ने इस मैच में पहले बैटिंग की और ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलवाई. टीम इंडिया की पारी के 5वें ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार पांच चौके जड़ दिए.
पांचवें ओवर में जब साउथ अफ्रीका की तरफ से एनरिक नॉर्किया बॉलिंग करने आए, तब ऋतुराज गायकवाड़ उनपर टूट पड़े. उन्होंने लगातार पांच बॉल पर चौके जड़े, इनमें एक लेगबाय भी शामिल है.
यहां क्लिक कर देखें वीडियो
मज़े की बात ये है कि एनरिक नॉर्किया ने जब ओवर की तीसरी बॉल बाउंसर डाली, तब बॉल सीधा ऋतुराज गायकवाड़ के ग्लव्स पर जाकर लगी. उनका बैलेंस भी बिगड़ा और वो नीचे गिर गए, लेकिन उसके बाद भी बॉल बाउंड्री के पार चली गई. इस एक ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने 20 रन बटोरे.
ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी इस पारी में 57 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. ऋतुराज गायकवाड़ की यह टी-20 इंटरनेशनल में यह पहली फिफ्टी थी. उनके अलावा ईशान किशन ने भी इस मैच में धमाकेदार पारी खेली.
ईशान किशन ने सिर्फ 35 बॉल में 54 रन बनाए और अपनी पारी में 5 चौके, 2 छक्के थे. दोनों के बीच सिर्फ 60 बॉल में 97 रनों की बड़ी पार्टनरशिप हुई.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: टेंबा बावुमा (कप्तान), रीज़ा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, रास्सी वेन डुसेन, एच. क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्किया
टीम इंडिया की प्लेइंग-11: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान