Ruturaj Gaikwad India vs New Zealand Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. चोट के कारण स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ सीरीज से बाहर हो गए हैं. उन्हें कलाई में चोट लगी है. 25 साल के ऋतुराज रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) गए हैं.
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने घर में न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. अब टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टी20 मैच रांची में 27 जनवरी को खेला जाएगा.
बीसीसीआई ऋतुराज से नाराज
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतुराज को मौजूदा रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान चोट लगी थी. इसके बाद से ही वह एनसीए में हैं. बताया गया है कि बीसीसीआई ऋतुराज से नाराज है, क्योंकि वह दूसरी बार कलाई की चोट से जूझते दिखाई दिए हैं. पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भी ऋतुराज को इसी तरह की चोट के कारण बाहर होना पड़ा था.
इसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव हुए थे, जिस कारण पिछले साल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से भी बाहर हो गए थे. ऋतुराज लगातार घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं. फिलहाल, ऋतुराज की जगह न्यूजीलैंड सीरीज के लिए रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया. माना जा रहा है कि पृथ्वी शॉ को ओपनिंग में मौका मिल सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.
भारतीय टीम बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल:
पहला टी20- 27 जनवरी, रांची
दूसरा टी20- 29 जनवरी, लखनऊ
तीसरा टी20- 1 फरवरी, अहमदाबाद