IND vs WI, 3rd ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे से पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. मैच से एक दिन पहले ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ कोरोना को हराकर टीम इंडिया से जुड़ गए हैं. हालांकि उन्हें वनडे में डेब्यू का मौका मिलेगा या नहीं, इस पर अब भी सस्पेंस बरकरार है.
दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक चार दिन पहले ही यानि 2 फरवरी को ही ऋतुराज, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. धवन और अय्यर तो ठीक होकर पहले ही टीम से जुड़ चुके हैं. अब ऋतुराज भी आइसोलेशन से बाहर आ गए हैं.
तीसरे वनडे में मौका मिलेगा या नहीं?
कोरोना के मात देने के बाद अब यह सवाल उठता है कि शुक्रवार को होने वाले तीसरे वनडे में ऋतुराज को मौका मिलेगा या नहीं. फिलहाल, मौका मिलने की संभावना बेहद ही कम नजर आ रही है. इसकी पहली वजह है कि टीम मैनेजमेंट कोरोना से ठीक हुए ऋतुराज को तुरंत मैच में उतारने का रिस्क नहीं लेना चाहेगा. दूसरा है कि कप्तान रोहित शर्मा पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ही वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में पारी का आगाज करेंगे.
टी20 सीरीज के लिए ऋतुराज टीम में नहीं शामिल
ऋतुराज ने पिछले साल ही श्रीलंका के खिलाफ टी20 से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 और साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया. पर दोनों ही सीरीज में ऋतुराज बेंच पर ही बैठे रहे. फिलहाल, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऋतुराज को टीम में नहीं चुना गया. ऐसे में वनडे सीरीज के बाद यह भारतीय ओपनर आगामी रणजी ट्रॉफी खेलते हुई दिखेंगे.
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार (11 जनवरी) को खेला जाएगा. यह मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा. भारतीय टीम ने सीरीज के दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. टीम इंडिया के पास तीसरा वनडे जीतकर क्लीन स्वीप का मौका है.