scorecardresearch
 

श्रीसंत को 9 साल बाद मिला विकेट... पिच को लेटकर प्रणाम किया, देखें VIDEO

भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत मैच फिक्सिंग के कारण 7 साल का प्रतिबंध झेल चुके हैं. वह इन दिनों घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने अपने पहले विकेट का वीडियो भी शेयर किया...

Advertisement
X
Sreesanth (Twitter)
Sreesanth (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत घरेलू क्रिकेट खेल रहे
  • उन्होंने 9 साल बाद रणजी में पहला विकेट लिया

मैच फिक्सिंग के कारण 7 साल का प्रतिबंध झेल चुके भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत इन दिनों घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्हें लगातार दूसरे साल आईपीएल की नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. हालांकि वह अब भी घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन को सुधारने और बीसीसीआई का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

7 साल प्रतिबंध झेलने के बाद श्रीसंत ने सितंबर 2020 से वापस क्रिकेट में कदम रखा. दो साल फिर बीच में बगैर विकेट के रह गए. इसके बाद अब उन्हें कुल 9 साल बाद पहला विकेट मिला है. 39 साल के श्रीसंत इन दिनों रणजी ट्रॉफी में केरल टीम के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने सीजन का पहला मैच 17 फरवरी से मेघालय के खिलाफ खेला था. इसमें उन्होंने दो विकेट झटके थे.

श्रीसंत ने खुद वीडियो शेयर किया

इसी मैच में उन्हें 9 साल बाद अपना पहला विकेट मिला था. इसका वीडियो श्रीसंत ने अब सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में विकेट मिलने के बाद श्रीसंत पिच को लेटकर प्रणाम करते दिख रहे हैं. इस तेज गेंदबाज ने ट्विटर पर पोस्ट में लिखा- 9 साल लंबे इंतजार के बाद अब मुझे अपना पहला विकेट मिला है. मैं सिर्फ खेल का लुत्फ ले रहा हूं. लेटकर पिच को प्रणाम करता हूं.

Advertisement

स्पॉट फिक्सिंग के चलते लगा था प्रतिबंध

दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के छठे सीजन में श्रीसंत राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे. तब उन पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था और इसी के तहत 2013 में उन पर क्रिकेट में आजीवन प्रतिबंध भी लग गया था. हालांकि बाद में श्रीसंत के इस प्रतिबंध को घटाकर 7 साल कर दिया था, जो सितंबर 2020 में खत्म हो गया. तभी से श्रीसंत क्रिकेट में एक्टिव हो गए हैं.

श्रीसंत ने 27 टेस्ट और 53 वनडे खेले

श्रीसंत ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला है. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक कुल 44 मैच खेले, जिसमें 40 विकेट झटके हैं. श्रीसंत ने टीम इंडिया के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 87, वनडे में 75 और टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट लिए हैं.

 

Advertisement
Advertisement