scorecardresearch
 

मैं विराट कोहली की कप्तानी में खेलता तो हम वर्ल्डकप जीत जाते: एस. श्रीसंत

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर एस. श्रीसंत ने आईसीसी इवेंट्स के सूखे पर बयान दिया है. श्रीसंत बोले कि अगर वह मौजूदा टीम का हिस्सा होते, तो टीम इंडिया वर्ल्डकप जीत जाती.

Advertisement
X
एस. श्रीसंत (फाइल फोटो: Getty)
एस. श्रीसंत (फाइल फोटो: Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईसीसी इवेंट्स के सूखे पर श्रीसंत का बयान
  • 2011 का वर्ल्डकप सचिन के लिए जीता: श्रीसंत

साल 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम ने कोई आईसीसी इवेंट नहीं जीता है. 2014 से टीम इंडिया में विराट कोहली का एरा शुरू हुआ, लेकिन वह अपनी कप्तानी में टीम को कोई बड़ा खिताब नहीं जिता पाए. अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर एस. श्रीसंत का कहना है कि अगर वह विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का हिस्सा होते, तो हम वर्ल्डकप जीत गए होते. 

विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने 2017 की चैम्पियंस ट्रॉफी, 2019 का क्रिकेट वर्ल्डकप, 2021 का टी-20 वर्ल्डकप खेला है और तीनों को टीम इंडिया जीत नहीं पाई है. एक इंटरव्यू में श्रीसंत ने कहा कि अगर मैं विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का हिस्सा होता, तो हम वर्ल्डकप जीत गए होते.

Advertisement

एस. श्रीसंत ने कहा कि साल 2011 का वर्ल्डकप हमने सचिन तेंदुलकर के लिए जीता था. बता दें कि श्रीसंत 2011 की वनडे वर्ल्डकप चैम्पियन टीम का हिस्सा थे, 2007 के टी-20 वर्ल्डकप के दौरान भी वह टीम में थे और उन्होंने ही मिस्बाह उल हक का फाइनल कैच पकड़ा था. 

अपने इस इंटरव्यू में पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस. श्रीसंत ने बताया कि उनके कोच ने टेनिस बॉल से उन्हें यॉर्कर फेंकना सिखाया था, उससे उन्हें काफी फायदा हुआ. इसी वजह से यॉर्कर डालने में ज्यादा दिक्कत नहीं आई, अगर आप जसप्रीत बुमराह से भी पूछेंगे तो वो भी ऐसा ही बोलेंगे. 

39 साल के एस. श्रीसंत ने टीम इंडिया के लिए 29 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी-20 मैच खेले हैं. श्रीसंत के नाम कुल 87 टेस्ट विकेट, 75 वनडे विकेट और 7 टी-20 विकेट हैं. श्रीसंत ने इसी साल मार्च में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement