पहला टेस्ट खेलने चंडीगढ़ पहुंची दक्षिण अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में पांच से नौ नवंबर तक होने वाले पहले टेस्ट के लिए यहां पहुंच गई. कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच टेस्ट कप्तान हाशिम अमला की अगुआई में टीम यहां पांच सितारा होटल पहुंची.
X
- चंडीगढ़,
- 01 नवंबर 2015,
- (अपडेटेड 02 नवंबर 2015, 9:17 AM IST)
दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में पांच से नौ नवंबर तक होने वाले पहले टेस्ट के लिए यहां पहुंच गई. कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच टेस्ट कप्तान हाशिम अमला की अगुआई में टीम यहां पांच सितारा होटल पहुंची.
भारतीय टीम के सोमवार को यहां पहुंचने का कार्यक्रम है जबकि मेहमान टीम कल पीसीए स्टेडियम में सुबह अभ्यास सत्र में हिस्सा लेकर परिस्थितियों का जायजा लेगी. टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला गंवा चुकी भारतीय टीम विराट कोहली की अगुआई में टेस्ट श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी. पीसीए अधिकारियों ने अच्छे क्रिकेट विकेट का वादा किया है.
इनपुट- भाषा