scorecardresearch
 

IND vs SA, ODI Series: भारत-SA वनडे सीरीज ICC सुपर लीग का हिस्सा नहीं, जानिए इसके पीछे की वजह

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग प्वाइंट्स टेबल में वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड पहले स्थान पर है. वहीं बांग्लादेश दूसरे एवं आयरलैंड की टीम तीसरे  पर है. टीम इंडिया की बात की जाए तो वह सातवें एवं साउथ अफ्रीका नौवें क्रम पर है.

Advertisement
X
Team India (@BCCI)
Team India (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-SA वनडे सीरीज ICC सुपर लीग का पार्ट नहीं 
  • भारत कर चुका है विश्व कप के लिए क्वालिफाई

IND vs SA, ODI Series: भारत और SA के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज ODI सुपर लीग का हिस्सा नहीं है, जो ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने का एक मंच है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अनुसार यह जरूरी नहीं है कि वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण के मद्देनजर खेले जाने वाले सभी वनडे इंटरनेशनल सुपर लीग का हिस्सा हों.

Advertisement

वास्तव में, केवल पूर्व-निर्धारित सीरीज ही इस लीग का हिस्सा हैं. आईसीसी का कहना है कि अगर टीमें तीन सीरीज खेलती हैं, तो सभी की गिनती नहीं होती है. कुछ मामलों में, वे एक सीरीज में चार या पांच मैच खेल सकते हैं, लेकिन केवल तीन पूर्व-निर्धारित मैच सुपर लीग अंक के लिए गिने जाएंगे.

सुपर लीग कार्यक्रम के मुताबिक प्रत्येक टीम को आठ अन्य टीमों के खिलाफ तीन-तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं. इनमें से चार होम सीरीज और चार बाहरी (Away) सीरीज है.  इसका मतलब है कि प्रत्येक टीम कुल 24 एकदिवसीय मैच खेलेगी.  प्रत्येक जीत के लिए दस अंक जोड़े जाते हैं और टाई या रद्द हुए मैचों के लिए पांच अंक जोड़े जाते हैं.

भारत कर चुका है क्वालिफाई
बहरहाल, यह भारत को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं करेगा क्योंकि उसने मेजबान होने के नाते 2023 विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. भारत अगले साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस इवेंट की मेजबानी करेंगे.

Advertisement

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग प्वाइंट्स टेबल में वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड पहले स्थान पर है. वहीं बांग्लादेश दूसरे एवं आयरलैंड की टीम तीसरे  पर है. भारतीय टीम सातवें एवं साउथ अफ्रीका नौवें क्रम पर है.

मौजूदा वनडे सीरीज में केएल राहुल भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं गए हैं. पहले वनडे मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 296 रन बनाए. अफ्रीकी टीम के लिए रस्सी वेन डर डुसेन और टेम्बा बावुमा ने शतकीय पारियां खेलीं.

 


 

Advertisement
Advertisement