scorecardresearch
 

SA VS NZ Semi-Final 2 Highlights: कीवी कप्तान म‍िचेल सेंटनर का वो घातक स्पेल, ज‍िसने साउथ अफ्रीका के पंख कतरे... इन 3 विकेट से पलटा मैच

NZ vs SA CT 2025 SF 2: चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल नंबर 2 में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के मुकाबले में सबसे बड़ा फैक्टर रहा कीवी कप्तान म‍िचेल सेंटनर का बॉल‍िंग स्पेल, जहां उन्होंने 3 विकेट लेकर पूरा मैच ही पलट दिया. आइए बताते हैं आपको सेंटनर के उस मारक स्पेल की पूरी कहानी...

Advertisement
X
Mitchell Santner 3 Wickets spell turn CT 2025 Semi-final against South africa (Getty)
Mitchell Santner 3 Wickets spell turn CT 2025 Semi-final against South africa (Getty)

New Zealand vs South Africa Champions Trophy Semi-Final 2025: लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम... रनचेज करते हुए साउथ अफ्रीका की पारी जारी है. उसके सामने  363 रनों का टारगेट है. अफ्रीकी टीम का स्कोर 125 रन हो चुका है और महज एक विकेट ग‍िरा है... यहां तक प्रोटीज टीम न्यूजीलैंड संग मुकाबले में फाइट में लग रही थी. लेकिन फ‍िर इसी स्कोर पर कीवी कप्तान म‍िचेल सेंटनर ने ऐसी गेंदबाजी की और पूरा मैच ही पलटकर रख दिया. 

Advertisement

कीवी कप्तान म‍िचेल सेंटनर ने पहले अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा (56) को केन व‍िल‍ियमसन के हाथों आउट किया, इस तरह अफ्रीकी टीम का 125/2 हो गया. उसके बाद 6 रनों के अंदर रासी वैन डर डुसेन और हेनर‍िक क्लासेन (3) को भी आउट किया. इस तरह 167 के स्कोर पर अफ्रीका का म‍िड‍िल ऑर्डर ध्वस्त हो गया और उसके 4 विकेट गिर गए. रासी वैन डर डुसेन को सेंटनर ने बोल्ड किया, ज‍िससे प्रोटीज टीम का स्कोर 161/3 हो गया. फ‍िर 167 पर चौथे विकेट के रूप में क्लासेन सेंटनर की गेंद पर मैट हैनरी के हाथों लपके गए. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

कुल मिलाकर इसी स्पेल के बाद अफ्रीकी टीम को संभलने का मौका नहीं मिला और वे एक के बाद एक विकेट गंवाते गए. हालांकि एक तरफ डेव‍िड म‍िलर जमे हुए थे, उन्होंने 67 गेंदों में 100* रन बनाए. जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. लेकिन सेंटनर का स्पैल ही साउथ अफ्रीकी टीम की हार की असली वजह बना. 

वहीं इस हार के साथ अफ्रीकी टीम ने एक शर्मानाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में किसी भी टीम ने साउथ अफ्रीका से अधिक सेमीफाइनल नहीं हारे हैं, कुल मिलाकर 9. यानी 9 बार ऐसा हुआ है जब साउथ अफ्रीका इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची हो. साउथ अफ्रीका के बाद सेमीफाइनल में आठ मैच (13 मैच) में हारने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 5 मार्च (बुधवार) को खेले गए सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका पर 50 रनों से जीत हासिल की. 

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 363 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वो 50 ओवरों में 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड का 362 रनों का स्कोर चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास का ये सबसे बड़ा स्कोर रहा. इस तरह कीवी टीम ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया.  रचिन रवींद्र ने 108 रन बनाए. वहीं केन विलियमसन ने 102 रनों की पारी खेली. डेर‍िल म‍िचेल (49) और ग्लेन फ‍िल‍िप्स (49*) ने भी अपनी पार‍ियों से रंग जमाया.  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

ICC वनडे टूर्नामेंट्स के नॉकआउट में उच्चतम स्कोर
397/4- भारत vs न्यूजीलैंड, मुंबई (WS), क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 SF
393/6- न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज, वेलिंगटन, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 QF
362/6- न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीका, लाहौर, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 SF
359/2- ऑस्ट्रेलिया vs भारत, जोहानिसबर्ग, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2003 फाइनल
338/4- पाकिस्तान vs भारत, द ओवल, चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी इनिंग्स में एक से ज्यादा शतक
2 - वीरेंद्र सहवाग & सौरव गांगुली (IND) बनाम इंग्लैंड, कोलंबो, 2002
2 - क्रिस गेल & ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) vs इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2006
2 - रिकी पोंटिंग & शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया) vs इंग्लैंड, सेंचुरियन, 2009
2 - शाकिब अल हसन & महमूदुल्लाह (BAN) vs न्यूजीलैंड, कार्डिफ, 2017
2 - विल यंग & टॉम लैथम (न्यूजीलैंड) vs पाकिस्तान, कराची, 2025
2 - रचिन रवींद्र & केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) vs साउथ अफ्रीका, लाहौर, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)
67 - डेविड मिलर (SA) बनाम NZ, लाहौर, 2025 SF
77 - वीरेंद्र सहवाग (IND) बनाम ENG, कोलंबो RPS 2002
77 - जोश इंगलिस (AUS) बनाम ENG, लाहौर, 2025
80 - शिखर धवन (IND) बनाम SA, कार्डिफ, 2013
87 - तिलकरत्ने दिलशान (SL) बनाम SA, सेंचुरियन, 2009


आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका
मैच: 11
जीता: 1 (बनाम श्रीलंका, ढाका, चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 1998)
हारे: 9
बराबरी: 1 (बनाम ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन, क्रिकेट वर्ल्ड कप 1999)

दोनों टीमों के बीच वनडे क्रिकेट में H2H
वनडे क्रिकेट में हमेशा ही न्‍यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी रहा है. दोनों के बीच कुल 74 मैच खेले गए हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 42 मुकाबले जीते हैं, जबकि न्‍यूजीलैंड को 27 मैचों में जीत मिली. पांच मैचों का रिजल्‍ट नहीं निकला. चैम्पियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें 3 बार आमने-सामने हुईं. इस दौरान न्यूजीलैंड ने दो और साउथ अफ्रीका ने एक मैच में जीत हासिल की.

Advertisement

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेरेल मिचेल, विल यंग, ​​केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जेमिसन, मैट हेनरी और विलियम ओरोर्के.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: रयान रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी.



 

Live TV

Advertisement
Advertisement