डेविड मिलर के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने बेहद रोमांचक टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को सुपर ओवर में मात दी. इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली.
डेविड मिलर ने विकेटकीपर की भूमिका निभाते हुए एक कैच लपका और एक स्टंपिंग की. श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर 7 विकेट पर 134 रन ही बना सकी.
It took a Super Over to separate the sides, but David Miller starred to help South Africa take a 1-0 T20I series lead in a Cape Town thriller!https://t.co/lRyQIBxX6e
— ICC (@ICC) March 19, 2019
इसके बाद मिलर ने 23 गेंदों में 41 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका का निचला क्रम चरमरा गया और उसने आठ विकेट धड़ाधड़ गंवा दिए. दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर रहा, जिसके कारण मुकाबला सुपर ओवर में गया. डेविड मिलर को उनकी शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.
सुपर ओवर में मिलर ने 13 रन बनाए, जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने इस ओवर में 14 रन जोड़े. यह ओवर लसिथ मलिंगा ने डाला था.
One catch, one stumping ✅
41 off 23 in the main innings ✅
13 off 5 in the Super Over ✅@DavidMillerSA12 is named Player of the Match after a low-scoring thriller in Cape Town! #SAvSL pic.twitter.com/6FUFlI42qk
— ICC (@ICC) March 19, 2019
श्रीलंकाई टीम इमरान ताहिर के ओवर में पांच रन ही बना सकी. उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर इस साल इंग्लैंड एवं वेल्स में होने वाले विश्व कप के बाद वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.