भारतीय क्रिकेट टीम ने विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को दक्षिण अफ्रीकी पहली पारी 79 रनों पर समेट दी. यह भारत के खिलाफ किसी भी टीम का न्यूनतम टेस्ट योग है.
श्रीलंका के नाम था ये अनचाहा रिकॉर्ड
भारत ने इससे पहले 1990 में चंडीगढ़ में श्रीलंका को 82 रनों पर समेट दिया था. साथ ही साथ यह भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की सबसे छोटी टेस्ट पारी भी है. इससे पहले भारत ने 2006 में जोहांसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका को 84 रनों पर आउट कर दिया था. भारतीय टीम अब तक सात मौकों पर विपक्षी टीम को 100 से कम स्कोर पर आउट कर चुकी है. दक्षिण अफ्रीका (79 व 84), श्रीलंका (82), ऑस्ट्रेलिया (83 व 93), बांग्लादेश (91) और न्यूजीलैंड (94).