scorecardresearch
 

पूर्व क्रिकेटर सबा करीम के बेटे की कार से हुआ एक्सीडेंट, घायल हुई महिला

भारत के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम के बेटे फिदेल को उस वक्त हिरासत में ले लिया गया जब उनकी कार से 24 साल की महिला जख्मी हो गई.

Advertisement
X
Saba Karim
Saba Karim

Advertisement

भारत के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम के बेटे फिदेल को उस वक्त हिरासत में ले लिया गया जब उनकी कार से 24 साल की महिला जख्मी हो गई. यह हादसा मंगलवार सुबह दक्षिण मुंबई के केम्प कॉर्नर के समीप हुआ. कार सबा करीम के बेटे फिदेल चला रहे थे. यह हादसा मंगलवार सुबह 6:30 बजे हुआ तब करीम अपने बेटे फिदेल के साथ केम्प कॉर्नर की तरफ जा रहे थे.

सूत्रों के मुताबिक, फिदेल ने अचानक से तीसरी लेन से एक अन्य कार को ओवरटेक करने की कोशिश की तभी पैदल जा रही महिला जो सड़क पार कर रही थी, उनकी कार के सामने आ गई. फिदेल ब्रेक लगाते तब तक महिला कार से टकरा चुकी थी और जख्मी हो गई थी.

बाद में महिला की पहचान सिद्धी एम के रूप में की गई. उन्हें बेहोशी की हालत में पास के ही जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया और अभी उनका ईलाज जारी है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस महिला के होश में आने का इंतजार कर रही है और इसके बाद वह उनका बयान दर्ज करेगी. इसी के बाद फिदेल पर कार्रवाई की जाएगी जो अभी हिरासत में हैं.

Advertisement
Advertisement