भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे उनके हर प्रशंसक के लिए बड़ी खुशखबरी है. आज इस फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज हुआ है इसके साथ ही सचिन की बायोपिक फिल्म का ट्रेलर कल शाम सात बजे रिलीज होगा.
भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी के संघर्ष और सफलता की कहानी की एक झलक कल देखने को मिलेगी. सचिन की बायोपिक का नाम 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' है. यह फिल्म इसी साल 26 मई को रिलीज होगी.
The stage is set and we are ready to begin… #SachinTrailer releases on 13th April, 7 PM. Are you guys ready? #SachinABillionDreams pic.twitter.com/E6QcNYGjeI
— Sachin The Film (@SachinTheFilm) April 11, 2017
फिल्म का ये नया पोस्टर काफी हद तक महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक के पोस्टर जैसा ही है. हालांकि फर्क ये है कि इस पोस्टर में सचिन की तस्वीर है जबकि एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी के पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर थी. इस पोस्टर में सचिन की जिंदगी से जुड़ी हर खास चीज को दर्शाया गया है जैसे उनका परिवार, कोच, फैन, अभ्यास और चोट. सचिन रमेश तेंदुलकर की इस बायोपिक के निर्देशक जेम्स एर्स्किन हैं. जेम्स इससे पहले खेल और खिलाड़ियों से जुड़ी कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म का संगीत भारत के जाने माने संगीत निर्देशतक ए आर रहमान ने तैयार किया है.
सचिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के ट्रेलर लान्च की सूचना दी है. साथ ही उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर भी अपलोड किया है. सचिन ने इस पोस्ट में लिखा है कि, “आइए 22 यार्ड के अंदर मेरी यात्रा का अनुभव जानिए.” सचिन हाल ही में मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में मुंबई टीम का हौसला बढ़ाते नजर आए थे.