scorecardresearch
 

कोहली के बैट पर सचिन का ट्वीट, लिखा- अच्छा है ये दाग

दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली की शानदार पारी के बाद उनके बल्ले की तारीफ की.

Advertisement
X
सचिन ने की कोहली के बल्ले की तारीफ
सचिन ने की कोहली के बल्ले की तारीफ

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विरोट कोहली की जमकर तारीफ हो रही है. इस सिलसिले में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी खुद को नहीं रोक पाए और कोहली की तारीफ में ट्वीट कर डाला.

Advertisement

कोहली के बल्ले की तारीफ
दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली की शानदार पारी के बाद उनके बल्ले की तारीफ की.


सचिन ने अपने ट्वीट में कोहली को संबोधित करते हुए लिखा,' तुम्हारे बल्ले का मिडिल स्पॉट बताता है कि तुम कितनी शानदार फॉर्म में हो. तुम्हें स्कोरकार्ड की जरूरत नहीं. ईश्वर करे तुम्हारा बल्ला हमेशा ऐसा ही रहे.'

इसी बल्ले से तोड़े रिकॉर्ड
कोहली ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट में अपना चौथा दोहरा शतक लगाया. यह लगातार चौथी सीरीज थी जिसमें कोहली ने दोहरा शतक लगाया. उन्होंने लगातार सीरीज में दोहरा शतक लगाने के राहुल द्रविड़ और सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. इन दोनों बल्लेबाजों ने लगातार तीन टेस्ट सीरीज में दोहरे शतक लगाए थे.

सचिन के जैसा है कोहली का बल्ला
आपको याद होगा जब सचिन तेंदुलकर मैदान में उतरते थे तो अलग अंदाज में ही अपने बल्ले के साथ होते थे. खास बात ये है कि सचिन भी एमआरएफ के ऐसे बैट से लंबी पारियां खेलते थें, जिससे कोहली गेंदबाजों की धुनाई करते नजर आते हैं.

Advertisement
Advertisement