मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपने शानदार प्रदर्शन से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. अर्जुन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और स्टार इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को अपना रोल मॉडल मानते हैं.
हाल ही में अर्जुन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट ग्लोबल चैलेंज' के एक मैच में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की ओर से खेलते हुए गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ महज 27 गेंद पर 48 रन की पारी खेली इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट भी लिए हैं.
ICC U-19 वर्ल्ड कप कल से, चौथी बार चैंपियन बनेगा भारत? जानिए पूरा कार्यक्रम
अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और वह अपने पिता सचिन तेंदुलकर और पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम की बजाय मिशेल स्टार्क और बेन स्टोक्स से प्रभावित हैं. अर्जुन ने abc.net.au को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है.
अर्जुन से जब उनके रोल मॉडल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मिशेल स्टार्क और बेन स्टोक्स का नाम लिया. इसके अलावा अर्जुन ने बताया कि उनके पिता के नाम की वजह से उन पर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैं किसी प्रकार का दबाव नहीं लेता.'