scorecardresearch
 

सचिन के बर्थडे पर विराट बोले- पाजी! आप ही असली मास्टर ब्लास्टर

सचिन तेंदुलकर आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे है और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

Advertisement
X
सचिन-विराट (BCCI)
सचिन-विराट (BCCI)

Advertisement

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे है और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों ने भी नवंबर 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इस खिलाड़ी को शुभकामनाएं दीं.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा-

आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं @ sachin_rt Paaji 😊 आप असली मास्टर ब्लास्टर हैं और हमेशा रहेंगे!

तेंदुलकर के साथ लंबे समय तक ड्रेंसिंग रूप साझा करने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा , ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं सचिन. आप हमेशा एक प्रेरणा बने रहेंगे. यह देखना अद्भुत है कि आप संन्यास लेने के बाद भी समाज के लिए योगदान दे रहे हैं. मैं आपकी सफलता की कामना करता हूं.'

तेंदुलकर के साथ वनडे मैचों में पारी की शुरुआत करने वाले बल्लेबाजी वीरेद्र सहवाग ने कहा , ‘उस व्यक्ति को जन्मदिन की बहुत सारी बधाइयां, जो भारत में समय को रोक देता था. क्रिकेट के बल्ले को इतना बड़ा हथियार बनाने के लिए धन्यवाद , जो बाद में मेरे जैसे कई लोग भी इस्तेमाल कर सके.’

Advertisement

इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं कि सोशल मीडिया पर 'जन्मदिन की शुभकामनाएं सचिन' का हैशटैग (# हैप्पीबर्थडेसचिन) ट्रेंड कर रहा था. सुरेश रैना और लोकेश राहुल जैसे खिलाड़ियों ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले इस इकलौते बल्लेबाज के लिए ट्विटर पर भावुक संदेश लिखा.

रैना ने लिखा, ‘जिस व्यक्ति ने अरबों भारतीयों के एकजुट किया और वह जब भी बल्लेबाजी करने उतरता उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती. एक सपना जो वास्तविकता में बदल गया. सचिन एक भावना है ... सचिन असाधारण है.’

राहुल ने लिखा, ‘महान, क्रिकेट के भगवान सचिन. पाजी आप मुझे रोज प्रेरित करते हैं. आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं.’

युवराज सिंह, इशांत शर्मा और हरभजन सिंह ने भी सचिन तेंदुलकर को बधाइयां दीं.

Advertisement

सचिन ने भी वीडियो संदेश जारी कर बधाइयों के लिए आभार जताया है.

Advertisement
Advertisement