scorecardresearch
 

इंडिया के इस बल्लेबाज को सचिन मानते हैं रैना और युवराज का कॉम्बिनेशन

सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के इस युवा बल्लेबाज को युवराज सिंह और सुरेश रैना का कॉम्बिनेशन बताया है.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

Advertisement

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को युवराज सिंह और सुरेश रैना का मिश्रण बताया है. हाल ही में युवा पंत के पिता का देहांत हुआ था और 44 वर्षीय सचिन ने अपने 1999 विश्व कप के अनुभव से उसकी तुलना की.

पंत है स्पेशल टैलेंट
तेंदुलकर ने कहा, 'पंत स्पेशल टैलेंट है. मेरी नजर में वो युवराज सिंह और सुरेश रैना के मिश्रण हैं. उनके बल्ला घुमाने का अंदाज देखने में मजा आता है.' पंत के दृढ़-संकल्प के बारे में सचिन का मानना है, 'घर में कोई घटना होना और फिर आकर खेल पर ध्यान लगाना कभी आसान नहीं होता. मैं समझता हूं कि एक व्यक्ति किस दौर से गुजर रहा होता है, क्योंकि 1999 विश्व कप में मेरे साथ भी ऐसा हुआ था. इस मुश्किल से उबरना मुश्किल होता है और ये ऐसा दुःख है जिसकी कमी कभी भरी नहीं जा सकती. ऋषभ पंत और उनके परिवार को पूरा श्रेय जाता है, क्योंकि ऐसे समय में सबसे ज्यादा साथ परिवार का ही लगता है.'

Advertisement

बेंगलुरु के खिलाफ की दमदार वापसी
दिल्ली के बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस साल बहुत बड़ा झटका लगा जब आईपीएल 10 की शुरुआत से पहले उनके पिता का देहांत हो गया था. हालांकि, 19 वर्षीय पंत ने गजब का जज्बा दिखाया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच खेलने उतरे. उन्होंने अर्धशतक जमाया, लेकिन उनकी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रन से शिकस्त झेलना पड़ी. मगर वो लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे.

इस महीने की शुरुआत में तेंदुलकर ने पंत की गुजरात लायंस के खिलाफ खेली 43 गेंदों में 97 रन की पारी को टूर्नामेंट के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक बताया. ऋषभ पंत ने इस सीजन आईपीएल के 14 मैचों में 366 रन बनाए.

Advertisement
Advertisement