रिवर्स स्विंग बॉलिंग खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे मुश्किल काम है. ऐसी परिस्थिति में तो सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के भी पसीने छूट जाते हैं. हालांकि, महान बल्लेबाज कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं. हाल ही में मेलबर्न में BMW के एक इवेंट में सचिन ने एक मजेदार किस्सा सुनाया कि किस तरह उन्होंने न्यूजीलैंड के बॉलर क्रिस केर्न्स की खतरनाक रिवर्स स्विंग गेंदबाजी का सामना करने के लिए अनोखा नुस्खा ईजाद किया था.
जब गांगुली ने शर्ट उतारने को कहा..
सचिन ने बताया, 'हम मोहाली में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रहे थे. क्रिस केर्न्स बॉलिंग कर रहे थे. राहुल द्रविड़ भी मेरे साथ बैटिंग कर रहे थे. बॉल रिवर्स स्विंग हो रही थी. केर्न्स हमें दो-तीन बार बीट कर चुके थे. हमें समझ नहीं आ रहा था कि कैसे उनका मुकाबला करें. हमें बॉल की शाइनिंग साइड नजर नहीं आ रही थी. कई बार पिच ऐसी होती है कि बॉल की चमकदार साइड देखना मुश्किल हो जाता है. रिवर्स स्विंग का पता लगाने के लिए बॉल की शाइनिंग और रफ साइड देखना जरूरी होता है.'
जब सचिन को बार-बार कोशिश करने के बाद भी बॉल की चमकदार साइड नजर नहीं आई तो उन्होंने एक मजेदार तरकीब निकाली और इसे राहुल द्रविड़ को बताया. बतौर सचिन, 'मैंने राहुल को कहा कि जब मैं नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रहूंगा तो केर्न्स की तरफ देखूंगा कि बॉल की चमकदार साइड कौन सी है. बॉल में जिस तरफ चमक होगी, मैं उसी हाथ में बैट पकड़ूंगा. अगर वो आउट स्विंग करेगा तो मैं बाएं हाथ में बैट पकडूंगा और अगर इन स्विंग करेगा तो मैं दाएं हाथ से बैट पकड़ूंगा.'
सचिन का यह नुस्खा काम कर गया और इसके बाद कई बढ़िया शॉट लगे. सब फील्डर यह देखकर हैरान थे. खुद क्रिस केर्न्स को यह समझ में नहीं आ रहा था कि कुछ देर पहले जो बल्लेबाज उनकी गेंद को पढ़ नहीं पा रहे थे, वे अचानक ही आसानी से रन कैसे बटोरने लगे. कुछ देर के बाद न्यूजीलैंड के फिल्डरों को एहसास हुआ कि सचिन नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े होकर राहुल को नहीं, बल्कि बॉलर को देख रहे हैं. यानी सचिन किसी तरह से अपने साथी बल्लेबाज तक गेंद के शाइनिंग साइड के बारे में मैसेज दे रहे हैं.
सचिन ने बताया, 'इसके बाद क्रिस केर्न्स ने अपनी लय खोद दी. उसने क्रॉस सिम से बॉल पकड़ी और गेंद डालने के लिए दौड़ पड़ा. वह बॉलिंग क्रीज के पास आकर रुक गया और मुझसे कहा कि अब क्या करोगे. केर्न्स को ये बात पता नहीं थी कि मैंने राहुल से पहले ही कह दिया था कि अगर मुझे पता नहीं चला कि बॉल की चमकदार साइड किधर है तो मैं बल्ले को दोनों हाथ से पकड़कर दोनों पांव के बीच में रख लूंगा.' सचिन के करियर का यह मजेदार किस्सा सुनकर वहां मौजूद लोग जमकर हंसे.
वीडियो देखें