scorecardresearch
 

गांगुली की ओपनिंग करने की मांग पर सचिन ने कहा, विचार हो रहा है

इसी वीकेंड पर अमेरिका में शुरू हो रहे क्रिकेट ऑल स्टार्स लीग में सचिन तेंदुलकर की टीम ब्लास्टर्स की ओर से पारी शुरू करने के पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के मजाकिया अनुरोध पर तेंदुलकर ने भी बुधवार को चुटकी लेते हुए कहा कि गांगुली के 'अनुरोध पर विचार किया जा रहा' है.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (फाइल फोटो)
सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (फाइल फोटो)

इसी वीकेंड पर अमेरिका में शुरू हो रहे क्रिकेट ऑल स्टार्स लीग में सचिन तेंदुलकर की टीम ब्लास्टर्स की ओर से पारी शुरू करने के पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के मजाकिया अनुरोध पर तेंदुलकर ने भी बुधवार को चुटकी लेते हुए कहा कि गांगुली के 'अनुरोध पर विचार किया जा रहा' है.

Advertisement

तेंदुलकर ने ट्वीट किया
'दादा, पारी शुरू करने के आपके आवेदन पर काम जारी है! उम्मीद है कि आपके बल्ले के बीचो-बीच से निकलता ऑफ ड्राइव देखने को मिलेगा.'

दादा ने कहा था, ओपनिंग नहीं मिली तो नहीं खेलूंगा
इससे पहले गांगुली ने मंगलवार को अभ्यास के बाद मजाकिया लहजे में कहा था, 'मैंने सचिन से कह दिया है कि यदि मुझे पारी की शुरुआत करने नहीं भेजा गया तो मैं पहले प्लेन से कोलकाता वापस चला जाऊंगा. मेरे खेलने की यही शर्त है.'

Advertisement
Advertisement