अमेरिका में क्रिकेट की लोकप्रियता बढाने के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और स्पिन के जादूगर शेन वॉर्न समेत कई महान क्रिकेटर नवंबर में यहां टी20 मैच खेलेंगे.
तीन बिग ली बेसबाल स्टेडियमों पर होने वाले मैचों में दुनिया के दो दर्जन से अधिक मशहूर क्रिकेटर भाग लेंगे. वाल स्ट्रीट जरनल के अनुसार ये मैच सिटी फील्ड , न्यूयॉर्क (सात नवंबर), मिनट मेड पार्क , ह्यूस्टन (11 नवंबर) और लॉस एंजेलिस के डोगेर स्टेडियम (14 नवंबर) पर होंगे.
तेंदुलकर ने कहा , 'हम लोगों का मनोरंजन करके उन्हें अच्छी यादें देना चाहते हैं ताकि क्रिकेट में उनकी दिलचस्पी बढ़े.' तेंदुलकर और वॉर्न के अलावा पाकिस्तान के वसीम अकरम, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस, इंग्लैंड के माइकल वाॅन और श्रीलंका के महेला जयवर्धने भी खेलेंगे.
इसका आयोजन खेल और मनोरंजन फर्म लेवरेज एजेंसी ने किया है. इसके सीईओ बेन स्टर्नर ने कहा , 'यह रोमांचक होगा जिसमें काफी रन बनेंगे.' तीनों बेसबाल स्टेडियमों को क्रिकेट स्टेडियम में बदल दिया जायेगा. इसके लिये पिच विशेषज्ञ न्यूजीलैंड से आयेंगे.'
वॉर्न ने कहा , 'अमेरिका में इतिहास रचने के लिये ये मैच खेले जा रहे हैं. मैं और सचिन न्यूयॉर्क के सिटी फील्ड में टॉस करने जाएंगे तो यह यादगार पल होगा.'
-इनपुट भाषा