कुछ दिन पहले ही सचिन तेंदुलकर ने अपने पर आधारित एक '100 एमबी' ऐप को लॉन्च किया था. इसके साथ ही उन्होंने सोनू निगम के साथ 'नाचो-नाचो क्रिकेट वाली बीट पे' गाना भी गाया था. लेकिन अब सचिन उस गाने पर किस तरह का डांस किया जाए इसको लेकर लोगों से सोशल मीडिया पर राय मांग रहे हैं. सचिन कह रहे हैं कि 'गाना तो मैंने गा लिया, अब आपकी मदद चाहिए'.
सचिन ने सोनू निगम के साथ ट्विटर पर अपना एक वीडियो डाला है. जिसमें वो अपने चाहने वालों से उस गाने पर उनके फेवरेट डांस मूव बताने के लिए गुजारिश कर रहे हैं. सचिन इस वीडियो में कहते हुए दिख रहे हैं कि उन्हें गाना गाने का काफी टेंशन था. अब डांस मूव उनके फैन्स तय करेंगे. इस वीडियो में सोनू निगम उनकी तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं. सचिन अपने फैन्स से हुक स्टेप वीडियो बनाकर भेजने के लिए कह रहे हैं.
गौरतलब है कि सचिन ने '100 एमबी' एक मोबाइल ऐप को मुंबई में लांच किया हैं. जिसमें सचिन से जुड़ी हर खबर मिलेगी.
इस मौके पर सचिन ने कहा था कि बहुत से मेरे दोस्त मुझसे मेरे जीवन की अगली इनिंग के बारे में पूछते थे, कि मैं अपनी अगली इनिंग में क्या करने वाला हूं, क्योंकि मैंने अपने जीवन के 24 साल तो क्रिकेट कों दे दिए थे, लेकिन उसके बाद मैंने कई और काम भी किए. लेकिन मैं हमेशा कुछ अलग करना चाहता था, जिसके लिए मैंने अपनी डिजिटल इनिंग को शुरू किया है, और इसको लेकर मैं बहुत ही उत्साहित हूं.
Gaana toh maine gaa liya, ab aap ki madat chahiye. Celebrate our song’s 4M views. Send in your Hook Step #NachoCricketWaliBeatPe @sonunigam pic.twitter.com/2N4WjnT283
— sachin tendulkar (@sachin_rt) April 6, 2017