scorecardresearch
 

तेंदुलकर ने BCCI से BLIND क्रिकेट को लेकर रखी ये बड़ी मांग

तेंदुलकर ने प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय को पत्र लिखकर केबी को मान्यता देने की अपील की.

Advertisement
X
सचिन और अंजली तेंदुलकर
सचिन और अंजली तेंदुलकर

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने बीसीसीआई से आग्रह किया है कि वह भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट संघ ( केबी ) को अपने संरक्षण में लेकर इसके खिलाड़ियों को बोर्ड की पेंशन योजना के तहत ले आए.

तेंदुलकर ने प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय को पत्र लिखकर केबी को मान्यता देने की अपील की. भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम ने 20 जनवरी को पाकिस्तान को हराकर विश्व कप जीता था.

तेंदुलकर ने लिखा ,‘हमने लगातार दूसरी बार नेत्रहीन विश्व कप जीता. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट संघ को बीसीसीआई से मान्यता देने पर विचार करे.’

उन्होंने कहा ,‘इस टीम ने कई बाधाओं का सामना करके अपना फोकस देश का नाम रोशन करने पर रखा. यह जीत प्रेरणास्पद है और हमें इंसानी दिमाग की अंतहीन क्षमता से रू-ब-रू कराती है .’

Advertisement

उन्होंने कहा,‘ मैं समझता हूं कि बीसीसीआई ने अतीत में भी इन खिलाड़ियों का साथ दिया है और इस बार भी देगा. आप इन खिलाड़ियों को बीसीसीआई की पेंशन योजना के तहत ला सकते हैं, ताकि दीर्घकालीन वित्तीय सुरक्षा मिले.’

Advertisement
Advertisement