मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रहते भारतीय टीम ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. तब महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे. अप्रैल में इस उपलब्धि को 11 साल हो जाएंगे. ऐसे में सचिन ने कहा कि वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा लंबा इंतजार हो गया है. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की जोड़ी पर विश्वास जताया है.
सचिन ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी में क्षमता है कि वे देश को वर्ल्ड कप जिता सकते हैं. अगला वर्ल्ड कप 2023 में भारत की मेजबानी में ही होना है. तब तक रोहित कप्तान और द्रविड़ कोच बने रहेंगे.
वर्ल्ड कप जीते काफी लंबा समय हो गया
दिग्गज सचिन ने कहा कि इस साल अप्रैल में वर्ल्ड कप की उपलब्धि को 11 साल हो जाएंगे. बहुत लंबा समय हो गया है. मैं और बाकी फैंस भी चाहते हैं कि अगली ट्रॉफी बीसीसीआई के खाते में ही आए. यही एक ट्रॉफी है, जिसके लिए सभी क्रिकेटर्स खेल रहे होते हैं. शॉर्ट हो या लॉन्ग फॉर्मेट, वर्ल्ड कप से बड़ा कुछ नहीं होता है.
रोहित और द्रविड़ की जोड़ी शानदार
उन्होंने कहा कि रोहित और राहुल की जोड़ी शानदार है. मैं जानता हूं कि यह दोनों लोग खिताब के लिए अपना बेस्ट देंगे. वे अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन करेंगे. उनको सपोर्ट करने के लिए काफी लोग पीछे खड़े हैं. बिल्कुल हर किसी ने काफी क्रिकेट खेला है. राहुल ने बहुत क्रिकेट खेला है और वह जानते हैं कि रास्ते में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. हमें उम्मीद नहीं खोनी है. लगातार कोशिश करते हैं. हम जरूर कामयाब होंगे.
विंडीज से वनडे सीरीज में उतरेगी रोहित-द्रविड़ की जोड़ी
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे पर पिछली टेस्ट और वनडे सीरीज हारी है. उस दौरे पर टेस्ट में विराट कोहली और वनडे में केएल राहुल कप्तान थे. वहीं, चोट के बाद रोहित शर्मा अब वापसी कर रहे हैं. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ अगली घरेलू सीरीज रोहित की बतौर कप्तान पहली वनडे सीरीज होगी. साथ ही इस सीरीज में द्रविड़ और रोहित की जोड़ी भी पहली बार उतरेगी.