इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्प्टन टेस्ट खेल रहे ईशांत शर्मा आज (2 सितंबर) 30 साल के हो गए. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस तेज गेंदबाज को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. सचिन ने मजाकिया लहजे में ईशांत के बर्थडे को आज मनाए जा रहे 'वर्ल्ड कोकोनट डे' से जोड़ा है.
सचिन ने ट्वीट कर लिखा है- 'पेड़ से नारियल निकालते-निकालते लंबू बन गया! कितना फिट बैठता है, वर्ल्ड कोकोनट डे के दिन आपका जन्मदिन मनाया जा रहा है...आपका दिन अच्छा रहे.' साथ ही उन्होंने ईशांत के साथ बल्लेबाजी वाली अपनी तस्वीर भी शेयर की है.
.@ImIshant! पेड़ से नारियल निकालते निकालते, लंबू बन गया! Only fitting that your birthday is celebrated on #WorldCoconutDay.🌴 😜 Have a great one. pic.twitter.com/5Ig6bHsC5h
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 2, 2018
छह फिट चार इंच के इस तेज गेंदबाज का जन्म दिल्ली में हुआ था. मौजूदा दौर में ईशांत की गिनती दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है.
ईशांत शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्प्टन टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को एलबीडब्ल्यू कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे किये. इसके साथ ही वह भारत के तीसरे ऐसे तेज गेंदबाज बन गए, जिन्होंने 250 टेस्ट विकेट हासिल किये हैं. उनसे पहले कपिल देव और जहीर खान यह कारनामा कर चुके हैं.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत ने 86 टेस्ट मैच की 153 पारियों में 253 विकेट झटके हैं. 80 वनडे मुकाबलों में उनके नाम 115 विकेट हैं.