क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आज हजारों फैन्स की मौजूदगी में वानखेड़े स्टेडियम में अपना जन्मदिन मनाया. सचिन ने मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के बीच मुकाबले के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के डग आउट में बैठकर केक काटा. इस दौरान स्टेडियम में हैप्पी बर्थडे सचिन के नारे लग रहे थे. सचिन को सभी क्रिकेटर्स ने उनके जन्मदिन की बधाई दी.
सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस टीम के मेंटर हैं. इस दौरान वह अपनी टीम के साथ डग आउट में बैठे थे, तभी ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट कॉमेंटेटर मैथ्यू हेडन वहां माइक के साथ आ गए. हेडन ने सचिन को बर्थडे विश किया और इस दौरान सचिन के पास एक केक भी रखा था. जिस पर बैट और बॉल बना हुआ था. मैथ्यू हेडन ने जब सचिन को केक पर बॉल के साथ बने बैट को काटने के लिए कहा तो तेंदुलकर ने कहा, आप कभी क्रिकेट के बल्ले को नहीं काटते. गैप खोजने के लिए आउटफील्ड को काटते हो.
The birthday boy with his birthday cake! #CricketMeriJaan #MIvRPS #MI pic.twitter.com/mlxqJVxaup
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 24, 2017
सचिन ने आगे कहा, 44 साल का होना अच्छा है. मेरी फिल्म आ रही है और इसे सर्वश्रेष्ठ तरीके से लांच करने के लिए मैं आजकल बिजी हूं. मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैं 44 बरस का हो गया हूं.
आईपीएल को लेकर सचिन ने कहा कि 10 साल पहले जब आईपीएल लॉन्च हुआ था तो उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतना बड़ा टूर्नामेंट बन जाएगा. उन्होंने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतना बड़ा बन जाएगा. यह जिस तरह आगे बड़ा वह बेहतरीन है. इन 10 सालों में लोग अपने क्लबों से जुड़े और खिलाड़ियों का समर्थन किया. इससे भी अधिक परिवारों ने साथ मिलकर मैचों को देखना शुरू किया.
गौरतलब है कि तेंदुलकर फिलहाल मुंबई इंडियन्स के मेंटर हैं जबकि वह 2008 से 2013 तक इस फ्रेंचाइजी की ओर से खेले थे.