scorecardresearch
 

सचिन का फैंस को तोहफा, लॉन्च किया अपना डिजिटल मोबाइल गेम

सचिन ने कहा, कि 'इस गेम का मकसद फैंस को एक मंच पर साथ लाना है, जिससे वे मेरे सफर का अनुभव कर सके’.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

Advertisement

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आज बेंगलुरु में एक डिजिटल गेम को जारी किया जिसमें वह खुद भूमिका अदा कर रहे और प्रशंसक उनके सफर को अनुभव कर सकेंगे.

डिजिटल एंटरटेनमेंट और गेमिंग कंपनी जेटसिंथेयेस ने ‘सचिन सागा क्रिकेट चैंपियंस’ नाम के इस गेम को तैयार किया है. सचिन ने कहा कि इस गेम का मकसद फैंस को एक मंच पर साथ लाना है, जिससे वे ‘मेरे सफर का अनुभव कर सके’.

उन्होंने कहा वह अपने खाली समय में पार्लर में वीडियो गेम खेलते थे. सचिन ने कहा, ‘योर्कशर के साथ 1992 में मेरे अनुबंध और 2003 के वर्ल्ड कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका में मैं टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ वीडियो पार्लर में गेम खेलता था.

घर में भी मैं ऐसे गेम खेलता हूं और इसमें अब मेरा बेटा भी साथ देता है. मुझे ये अच्छा लगता है.’

Advertisement

Advertisement
Advertisement