India tour of South Africa: टीम इंडिया कप्तानी के विवादों के बीच साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंच गई है. यहां उसे सबसे पहले तीन टेस्ट और फिर तीन वनडे की सीरीज खेलना है. भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका में बिल्कुल अच्छा नहीं रहा है. टीम यहां एक भी सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में इस बार विराट कोहली की कप्तानी में पहली सीरीज जीतकर इतिहास रचने का मौका है.
भारतीय लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने भी टीम इंडिया को अलर्ट किया है. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को एक गुरुमंत्र भी दिया है. बल्लेबाजों को यह भी बताया कि किस प्रकार साउथ अफ्रीका टीम के गेंदबाजों को सामना किया जाएगा.
बल्लेबाज के लिए फ्रंट फुट पर खेलना बेहद जरूरी
सचिन ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैंने हमेशा ही कहा है कि फ्रंट फुट डिफेंस बेहद जरूरी है. अपफ्रंट, फ्रंट फुट बेहद जरूरी है और फ्रंट फुट तो यहां काफी मायने रखता है. शुरुआती 25 ओवर फ्रंट फुट डिफेंस में काफी परेशानी का सामना करना होता है.'
रोहित शर्मा और KL राहुल का उदाहरण दिया
उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा और केएल राहुल की फॉर्म का उदाहरण दिया. सचिन ने कहा कि जैसा की हमने इंग्लैंड में रोहित शर्मा और केएल राहुल को शानदार रन बनाते हुए देखा था. उन्होंने मौका का फायदा उठाया और शानदार काम किया. हर बल्लेबाज उसी तरह काम कर सकता है. गेंदबाज भी तो विकेट लेने आता है, लेकिन कोई बात नहीं. लेकिन एक बार जब हाथ आपके शरीर से दूर जाकर खेलने लगते हैं, तो बॉल के बैट से किनारा लगने के ज्यादा चांस हो जाते हैं.
हाथ को शरीर के पास रखकर खेलना जरूरी
सचिन ने कहा कि रोहित और राहुल ने इंग्लैंड दौरे पर लगातार शानदार प्रदर्शन किया था. उसका कारण था कि वे हाथ को अपने शरीर के पास रखकर ही खेल रहे थे. यही कारण रहा था कि उनके बीच बड़ी पार्टनरशिप बनी और पिछले इंग्लैंड दौरे पर भारतीय ओपनर्स ने शानदार काम किया था. बता दें कि रोहित शर्मा चोट के चलते साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह राहुल को उपकप्तान बनाया गया है. राहुल के साथ मयंक अग्रवाल ओपनिंग करते दिखेंगे.