क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का महंगी और लग्जरी गाड़ियों के प्रति लगाव जगजाहिर है. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सचिन सांसद बन गए हैं लेकिन खाली वक्त में सचिन अपने शौक पूरे करने में लगे हुए हैं.
इन दिनों सचिन संसद के कार्यवाही में शामिल होने के लिए दिल्ली में हैं. लेकिन यहां भी सचिन गाड़ियों के प्रति अपनी दिवानगी को रोक नहीं पा रहे. इसी के तहत मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में सचिन जर्मन लग्जरी कार निर्माता BMW की दो नई कारों को लॉन्च करने पहुंच गए.
सचिन खुद भी कई लग्जरी कारों के मालिक है. कुछ साल पहले फॉर्मूला वन ड्राइवर माइकल शुमाकर ने सचिन तेंदुलकर को एक फरारी कार गिफ्ट की थी. सचिन का उस फरारी की सवारी को लेकर इतने उत्साहित रहते थे कि कई बार देर रात सचिन फरारी लेकर मुंबई के सड़कों पर निकल जाते थे. हालांकि बाद में उस फरारी को सचिन ने सूरत के एक व्यापारी को बेच दिया था.